Ad 1

युवा जागरूक नागरिक मंच ओर नगर की आमजनता के आह्वान पर बिजली विभाग के खिलाफ नागरिकों ने सड़को पर उतरकर नारेबाजी कर धरना-प्रदर्शन किया।

मांगे नहीं मानने पर नगर बंद की दी चेतावनी!!

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर । बिजली की अघोषित कटौती, स्मार्ट मीटर की समस्या, बिजली के भारी भरकम बिल ओर लोड बढ़ाने के नाम पर बिजली अधिकारी द्वारा केस बनाकर तोड़ करने के नाम पर अवैध वसूली मामले को लेकर शनिवार को युवा जागरूक नागरिक मंच ओर नगर की आमजनता के आह्वान पर बिजली विभाग के खिलाफ नागरिकों ने सड़को पर उतरकर नारेबाजी कर धरना-प्रदर्शन किया । इस दोरान मंच ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार मंजूला चौहान को सोपकर उचित कार्यवाही की मांग की । युवा जागरूक नागरिक मंच ने प्रशासन को चेतावनी देते हुवे कहा की नगर मे उक्त सभी समस्याएं हल नहीं हुई तो एक सप्ताह के बाद 01 जुलाई को नगर बंद कर महाआंदोलन किया जाएंगा, जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेंगी ।
इसके पूर्व युवा जागरुक नागरिक मंच के बैनर तले नगरवासी एवं बिजली उपभोक्ता स्थानीय बस स्टैंड पर जमा हुए। यहां उन्होंने बिजली विभाग की मनमानी, बिजली कटोती, बेतहाशा बिजली के बिल ओर उपयंत्री द्वारा उपभोक्ताओ से कार्रवाई के नाम पर अवैध वसूली को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । उक्त धरना प्रदर्शन करीब 3 घंटे तक चला, धरने में लोग अपने-अपने भारी भरकम बिजली के बिल लेकर आए हुए थे ओर वह बिजली विभाग को कोसते हुए नजर आए ।

धरना स्थल पर बैठे कई बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि जब से स्मार्ट मीटर लगे हैं तब से बिजली के बिल भारी भरकम आ रहे हैं, नगर में कई घरो मे स्मार्ट मीटर लगे हैं तो आधे घरो मे पुराने मीटर ही लगे हुवे हैं, यह जाँच का विषय हे। नगर मे बिजली की असमय अघोषित कटौती की जा रही है, जिससे नागरिक परेशान हो रहे हे, लोड बढ़ाने ओर केस बनाने के नाम पर  तोड़ कर मोटी रकम वसूल रहे हे । जबकि विगत माह पूर्व तबादला खरगोन जिले के गोगांव मे हो गया था, परंतु वह अपनी सेटिंग कर वापस आ गए हे, यहां अवैध वसूली करने मिल रही हे । एक उपभोक्ता ने बताया कि मेरे यहां पर इस माह करीब 25000 का बिल आया हुआ हे, जबकि मेरे घर पर इतनी बिजली की खपत ही नहीं है । वही एक उपभोक्ताओं ने बताया की केस के नाम पर मुझ पर एक लाख से अधिक का नोटिस दिया गया हे ।

उपभोक्ताओं ने बताया कि हम चिंतित हे की घर परिवार का पालन पोषण करें या बिजली विभाग का पेट भरे । हमने बड़े अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया हे, परंतु वहां से भी कोई सुनवाई नहीं हुई, आखिर हम जाए तो कहा जाए । युवा जागरूक मंच ने कलेक्टर को सोपे गए ज्ञापन में विद्युत विभाग को बिजली की समस्याओ को लेकर उपभोक्ता फोरम गठित करने, स्मार्ट मीटर की समस्या हल करने ओर अघोषित कटौती बंद करने की मांग की हे । इस अवसर पर युवा जागरुक मंच के सर्वश्री सोनू वर्मा, कृष्णकांत बेड़िया, अजहर चंदेरी, मनीष चौहान, ललित जेन, मनीष थेपड़िया सहित बड़ी संख्या मे आमजनता ओर बिजली उपभोक्तागण मौजूद थे ।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |