थाना अंबुआ में भारतीय न्याय संहिता की धाराओ अंतर्गत की गई पहली FIR
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
जोबट दिनांक 01/07/2024 सम्पूर्ण भारत में नवीन आपराधिक कानून 2023 हुआ लागू जोबट अनुभाग के सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत नवीन आपराधिक कानून 2023 के लिए आयोजित हुए जागरुकता कार्यक्रम इस अवसर पर समस्त थानो व कार्यालयों पर की गई आकर्षक साज-सज्जा थाना आम्बुआ में भारतीय न्याय संहिता की धाराओ अंतर्गत की गई पहली FIR सम्पूर्ण भारत में नवीन आपराधिक कानून 2023 लागू होने जा रहे हैं इसी तारतम्य में जोबट अनुभाग के सभी थाना क्षेत्रों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमे बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक,विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी,अधिवक्ता,चिकित्सक व इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकारगण सम्मिलित हुए। जोबट पुलिस अनुभाग अन्तर्गत थाना जोबट में अगाल धर्मशाला मे भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे एसडीओपी नीरज नामदेव द्वारा नवीन क़ानूनो के विषय मे संपूर्ण जानकारी दी गई।SDOP निरज नामदेव द्वारा बताया गया कि आज का दिन प्रत्येक भारतीय के लिए गौरवान्वित होने वाला दिन है जब संपूर्ण भारतवर्ष में तीन नवीन स्वदेशी आपराधिक कानून लागू किए गए। नए प्रावधानों अन्तर्गत नागरिकों के अधिकार , महिलाओं -बच्चों के लिए विशेष प्रावधानों , साक्षी संरक्षण योजना , पीडित के अधिकारों तथा संगठित अपराधी , न्याय प्रणाली में सूचना प्रौद्योगिकी के समावेश के विषय में भी SDOP नामदेव ने जानकारी प्रदान की।गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी सार्थक और सारगर्भित उत्तर देकर SDOP नामदेव द्वारा सभी की शंकाओं का समाधान किया गया।


