Ad2
Banner1

राशन आपके द्वार योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को लोन से दी गई गाड़ियां कलेक्ट्रेड में हुई खड़ी

पिछले से 6 माह से नही मिली बकया राशि बेरोजगार युवा हुए हताश,गाड़ी का रख रखा,पिटनेस एवं बीमा नही करवापा रहे।

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर:- मध्यप्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना राशन आपके द्वार योजना संचालित है,जिसमें बेरोजगार युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार की ओर से लोन के माध्यम से गाड़ियां उपलब्ध करवाई गई है। इन वाहनों को इस याजना में अटेप करके गाँव-गाँव राशन वितरण हेतु सेवाएँ देते रहे है। वाहनों का माह दिसम्बर 2023 से मई 2024 तक 6माह का बकाया राशि का भुगतान नही किया गया है, जिससें रख रखाव के अभाव में वाहनों के फिटनेस समाप्त हो गये है तथा बीमा की अवधि भी खत्म हो गई है। लोन की किश्तें नहीं भर पा रहे हैं आर्थिक परेशानीयों का सामना करते हुए।हम अपने वाहनों के माध्यम से गांव गांव राशन निरन्तर पहुचा रहे हैं।
जिम्मेदार अधिकारी को हमारे द्वारा बारबार आवेदन ,निवेदन करने के बाद भी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश के नेतृत्व में सभी वाहन ऑपरेटरों ने सांकेतिक हड़ताल कर अपने वाहनों को कलेक्ट्रेड कार्यलय में खड़े कर माननीय मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर को ज्ञापन सौंप कर बकाया राशि का अतिशीघ्र भुकतान करने की मांग की गई है।साथ ही जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध अवश्य कार्यवाही करने की मांग की गई हैं।इस दौरान विनोद चौहान,लक्षमण बारिया,दिलीप खराड़ी, दिलीपसिंह रावत,महेश चौहान, इलामसिंह, सुरतान तोमर, कैलाश निंगवाल, कदम भिंडे,जामदु चौहान, संदीप बघेल, सोहन रावत,विजय, प्रदीप डावर, केशम वास्कले, एवं भगत सिंह रावत आदि इस योजना के तहत कार्य मे लगे युवा उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |