कोरोना संक्रमण रोकने हेतु बाहरी व्यक्तियों का ग्राम में प्रवेश ना हो इसलिए सडक पर लिखा संदेश
अलीराजपुर, – जिले में कोरेना संक्रमण की चैन को तोडने के तहत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के दिषा निर्देशन में मैदानी अमला प्रभावी कार्य क्रियान्वयन कर रहा है। मैदानी स्तर पर कर्मचारीगण ग्रामीण इलाकों में कोरेना संक्रमण की चैन को तोडने ओर ग्रामीणों को जागरूक करने के प्रयासों को बल दे रहे है। ग्राम अम्बारी में ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस एवं अन्य अमले के द्वारा ग्राम के प्रवेश मार्ग पर कोरोना के संबंध में जागरूकता संदेेश लिखते हुए प्रत्येक आने-जाने वाले को सचैत करने की पहल की है। कोरोना कर्फ्यू का पालन जरूरी है। कोरेना से बचाव हेतु मास्क लगाए तथा कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के मद्देनजर ग्राम में बाहरी व्यक्ति का प्रवे निषेध है का संदेेश लिखकर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।