Ad 1

या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन

या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन

✍️इरशाद मंसूरी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर हजरत ईमाम हुसैन की याद मे मनाए जाने वाला मोहर्रम पर्व परम्परानुसार आस्था के साथ मनाया गया ।हक हसैन-मौला हुसैन, या हसन या हुसैन जेसे गगनभेदी नारौ के बिच गुरुवार को 10 बजे ताजियो का विसर्जन जुलुस निकाला गया। उक्त सभी ताजियो को परम्परानुसार कर्बला स्थित राक्सा नदी एवं नानपुर क्षैत्र के हथनी नदी व मौरासा तालाब पर विसर्जन किया गया। इसी के साथ मुस्लिम समाज के दस दिवसिय मोहर्रम पर्व का समापन भी हो गया।

जामा मस्जिद चौक पर ताजियों की जियारत के लिए उमड़ी भीड़

मोहर्रम की दसवी तारीख यानी बुधवार रात्री 8ः30 बजे सुभाष मार्ग, असाडपुरा खोदरी फलिया, मोलाना आजाद मार्ग, जामा मस्जिद क्षैत्र के ताजियो का जुलुस नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया । जुलुस बस स्टैण्ड होते हुए स्थानीय जामा मस्जिद चौक पहुंचा और ताजिये आमजनो की ज्यारत (दर्शन) के लिए रखे गए। जहाँ पर विभिन्न समुदाय के श्रद्धालुओ ने आस्थास्वरुप दर्शन कर चढावा पेश किया, तो कुछ श्रदालुओं ने अपने-अपने बच्चों का मिठाई और फल-फ़्रूट मे तुलादान भी किया। चौक पर छबिल (शरबत) के विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे, जो श्रद्धांलुओं को वितरित किए जा रहे थे । वही दावलशाह मोहल्ला, कुम्हारवाडा एवं बहारपूरा मे भी ताजियो के दर्शन हेतु श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा। इस बार मुस्लिम समाज के वरिष्ठजनों की बैठक में लिये गये निर्णय में नगर में मन्नतधारी शेर का जुलूस नही निकला।

मुर्गी बाजार चौक पर लगा श्रद्धांलुओं का तांता

मोहरम पर्व के चलते ताजियो का विसर्जन जुलुस स्थानीय दावलशाह ओरमुर्गी बाजार चौक पर सुबह 10 बजेपहुँचा। यहां पर ताजिये आमजनों कीज्यारत (दर्शन) के लिए रखे गए। इसदौरान मुर्गी बाजार चौक पर बड़ी संख्यामें विभिन्न समुदाय के श्रद्धालुओ ने आस्था स्वरुप दर्शन कर चढ़ावा पेश किया। चौक पर वारसी ग्रुप के सदस्योंद्वारा आमजनों के लिए नाश्ता, शरबतओर कुल्फी के स्टॉल लगाए गए थे, जोआने वाले सभी श्रद्धांलुओं को वितरित किए जा रहे थे। 
नगर के सभी ताजियो का विसर्जन जुलुस  प्रमुख मार्गो से निकाला गया। मुर्गी बाजार(चोक) से सभी ताजियो को सिनेमा चोराहा से होते हुवे कर्बला स्थित राक्सा नदी, नानपुर की हथनी नदी व मौरासा तालाब पर विर्सजन हेतु ले जाया गया। इधर पर्व को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए थे। जिसकी सराहना मुस्लिम समाजजनो द्वारा की गई। पर्व के शांतिपुर्ण सम्पन्न होने पर दफ्तर दारुल कजात प्रभारी शहर काजी सैय्यद असफाक मियां, संरक्षक सैय्यद मोहसिन मिया, शहर मुस्लिम समाज अध्यक्ष जुबेर निजामी मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष सरताज़ वारसी, सहित मुस्लिम समाजजनो ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, बिजली विभाग एवं नपा प्रशासन का तहेदिल से आभार माना ।

जलसा कमेटी ने पिलाया चार सौ

लीटर सबील

बुधवार की रात जामा मस्जिद चौक पर ताजियों के दर्शन के लिए आए हुए श्रद्धालुओं के लिए शहर की सामाजिक संस्था जलसा कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चार सौ लीटर लस्सी प्रसादी के रूप में पिलाई गई। जलसा कमेटी अध्यक्ष सलाउद्दीन नवाबी ने बताया कि जलसा कमेटी द्वारा पिछले 20 वर्षो से ईस काम को अंजाम दिया जा रहा है। मोहर्रम पर जामा मस्जिद चौक पर सभी धर्म जाति के लोग ताज़िए दर्शन के लिए आते ही उनको कमेटी द्वारा प्रसादी वितरित की जाती है ।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |