Ad 1

कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने हेतु मैदानी स्तर पर प्रभावी कार्य कियान्वयन सुनिचित किया जाए – कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता

 

किल कोरोना अभियान, कोरोना सेम्पलिंग, टीकाकरण आदि के संबंध में दिये दिषा निर्देश

 

 

अलीराजपुर, – जिले में कोरेना संक्रमण की चैन को तोडने हेतु मैदानी स्तर बेहतर और प्रभावी कार्य क्रियान्यन के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मंडराह, एसडीम जोबट श्री श्यामबीर सिंह, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम सोंडवा श्री देवकीनंदन सिंह, एसडीएम चन्द्रोखर आजाद नगर सुश्री किरण अंजना, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश ढोके, डीपीओ आईसीडीएस श्री विजयसिंह सोलंकी, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ. केसी गुप्ता, समस्त बीएमओ, समस्त जनपद सीईओगण, समस्त सीडीपीओगण आदि उपस्थित थे। बैठक में कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के संबंधित में आवश्यक दिषा निर्देश दिए गए। किल कोरोना अभियान के तहत सघन सर्वे कार्य किया जाकर डोर-टू डोर मैदानी अमला पहुंचकर प्रत्येक घर के व्यक्ति के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी एकत्र करें। किसी भी व्यक्ति में कोरोना के संभावित लक्षण पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से की जाए। सर्वे कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही ना हो। उक्त सर्वें कार्य का एसडीएम, बीएमओ और जनपद सीईओ प्रतिदिन मॉनिटरिंग और समीक्षा करते हुए कोरोना नियंत्रण संबंधित आवयक कार्य सुनिचित कराएंगे। बैठक् में कोरोना जांच सेम्पलिंग बढाए जाने के निर्दे दिए। समस्त एसडीएम अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में किल कोरोना अभियान, मेडीकल कीट वितरण, कोरोना संभावित व्यक्तियों की सेम्पलिंग की प्रगति की प्रतिदिन की मॉनिटरिंग करते हुए समीक्षा करें। किल कोरोना अभियान के तहत मैदानी स्तर पर सामूहिक प्रयास किये जाकर कोरोना संभावित व्यक्तियों का चिन्हांकन एवं उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उनकी सैम्पलिंग कार्य को प्रभावी ढंग से किया जाए। साथ ही टीकाकरण के लिए अधिक से अधिक व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया जाए। किल कोरोना अभियान की प्रगति की प्रतिदिन प्रति दो-दो घंटे की रिपोर्ट लेते हुए समस्त जनपद पंचायत सीईओ समीक्षा करते हुए प्रभावी कार्य क्रियान्वयन कराए। कोविड केयर सेन्टरों की मूलभूत व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग सतत की जाकर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिचित कराई जाए।

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |