Ad 1

आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर जिले के सोंडवा ब्लॉक लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें महिला बाल विकास विभाग अधिकारी, सेक्टर सुपरवाइजर , ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर और लोक अधिकार मंच के सोंडवा ब्लॉक कमिटी सदस्य सहित 22लोगो ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम की शुरुआत विजय कनेश ने किया तथा तुषार गोहटे ने nccm (आत्म शक्ति ट्रस्ट) का परिचय देते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और रिपोर्ट शेयर की। पैनल पर चर्चा सुनीता बामनिया महिला बाल विकास ब्लॉक अधिकारी और बीएमओ विजय बघेल ने की । 
ब्लॉक की कुपोषण स्थिति पर चर्चा सेक्टर सुपरवाइजर और ब्लॉक समन्वयक ने किया। खुले सत्र में कुपोषण की स्थिति को लेकर ब्लॉक कमिटी मेंबर अतुल तोमर ने अपनी बात रखी । कहा की सोंडवा ब्लॉक का अधिकतर हिस्सा पहाड़ी हे ओर वहा पर लोगो का प्रशासन से जुड़ाव कम है जागरूकता की बहुत कमी है जिससे विभिन्न योजनाओं का लाभ बहुत कम मिलता है स्वास्थ सुविधाओ का लाभ नहीं मिलने से अंधविश्वास पर भरोस करते हैं गंभीर रूप से बीमार लोगो भी झाड़ फूंक से इलाज करते हैं और सही इलाज नही मिलने से माता और बच्चो की मृत्यु की संख्या बड़ रही है। संगठन के माध्यम जागरूकता बड़ा कर कुपोषण को कम किया जा सकता हे।
बीएमओ विजय बघेल ने बताया कि जिले में कुपोषण को लेकर लोक अधिकार मंच कार्य कर रहा है बहुत ही सराहनीय है अलीराजपुर जिले में लोगो में जागरूकता का बहुत अभाव है लोक अधिकार मंच का कार्य एक वरदान साबित होगा । स्वास्थ विभाग लोक अधिकार मंच को स्पोर्ट देने का पूरा प्रयास किया जाएगा 
महिला बाल विकास अधिकारी सुनीता बामनिया ने कहा की हम लोक अधिकार मंच के साथ मिलकर पिछड़े गांवों को चिन्हित कर वहा विशेष ध्यान देकर लोगो को जागरूक करने का कार्य करेंगे । 
ब्लॉक कमिटी मेंबर ओर सेक्टर सुपरवाइजर ने भी अपनी बात रख कर कहा की लोगो में बिहेवियर चेंज की जरूरत है संगठन के द्वारा बदलाव आ सकता है। मिलकर अच्छा प्रयास करेंगे। 
 विजय कनेश ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |