Ad 1

अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर कन्या कौशल शिविर का हुआ समापन।

टोली नायक बृजेश पटेल ने कन्या कौशल शिविर के समापन पर कहा जीवन के किसी भी मौके पर कोई बड़ी समस्या का पहाड़ टूट पड़े तो दौड़ कर के आना गायत्री माता के पास।

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर आज तीन दिवसीय कन्या कौशल शिविर का समापन हुआ। गयात्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक संतोष वर्मा ने बताया गायत्रि परिवार द्वारा आज तीन दिवसीय कन्या कौशल शिविर का समापन हुआ है इस शिविर का उद्देश्य यही था कन्याओ को जीवन में सही राह बताकर संस्कारित करना है सभी यहां से अच्छे संस्कार लेकर जाए कन्या कोशल शिविर में कन्याओं को संबोधित करते हुए ब्रजेश पटेल ने कहा 

आपके बीच में एक शक्ति के रूप में सहयोगी भाइयों की टोली और सहयोगी बहनों की टोली ने मिल जुल कर आपके समय सदुपयोग किया है आज विदाई समय है लेकिन जो यहां से देव कन्याओ व भाईयो के मुख से जो बाते बताई गई है, घर जाकर उस पर मनन चिंतन जरूर करना। सोचना किसी के घर हम मेहमान बनकर के शादी में गए थे तो इतना प्यार हमे मिला जो हमे यहां मिला जितनी बातें हमे यहां सिखाई हमारे परिवार ने सिखाई यह बाते इस पर भी सोचना किसी ने बैठकर प्रेम से समझे एक-एक चीज नहीं समझाया यह कीमत है इसके पीछे गुरुजी का प्यार और दुलार है। इस प्यार और दुलार को लेकर के जाना और संसार में कभी भी किसी भी जीवन के किसी भी मौके पर कोई बड़ी समस्या का पहाड़ टूट पड़े तो गायत्री माता के पास दौड़ करके आना बेटा पढ़ाई में कोई दिक्कत हो फीस भरने में कोई दिक्कत हो पढ़ने में कोई परेशानी हो गायत्री परिवार की बहने और भाइयों के पास आना यह सब रास्ते बना देंगे बेटा आज से आप गायत्री परिवार की बेटियां हो गई और 2400 बेटियों का जब कार्यक्रम होगा उसमें नीव के पत्थर आप ही को बनना है 

 खाना आप बेटियों को ही बनाना पड़ेगा,सफाई भी आप ही करोगी, प्रचार भी आप करोगी, मंच पर संचालन भी आपको ही करना है। रैली में सुरक्षा कवच की चैन भी आप ही को बनाना है। तख्तियां भी आपको ही लेकर चलना पड़ेगा। घर-घर से अन्न भी आपको मांग कर आपको लाना है और 2400 बेटियों के लिए कपड़े भी आपको सिलना है , हम मिल जुल कर हम कार्यक्रम करेंगे।

इस दौरान कार्यकर्म में गायत्री परिवार की महिला मण्डल व गायत्रि परिवार कार्यकर्ता मौजूद रहें।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |