Ad 1

ग्रेफाईट खनन के विरुद्ध लामबद्ध आदिवासी समाज अब जिलास्तरीय ज्ञापन के बाद आंदोलन की तैयारी!

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

खट्टाली बीते दिनों भारत सरकार द्वारा CIL(कॉल इंडिया लिमिटेड)कंपनी को जिले के ग्राम बड़ी खट्टाली छोटी खट्टाली खेरवा बलदमुंग मे ग्रेफाईट खनन के लिए लाइसेंस जारी करने की खबर प्रकाशित हुई थी जिसके बाद ग्रामवासियो सहित तमाम सामाजिक और राजनीतीक संगठन सक्रिय नजर आये इसी बीच आज बड़ी खट्टाली मे एक सार्वजनिक बड़ी बैठक का आव्हान किया गया था जिसमे समस्त प्रभावित ग्रामवासियो,जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार सामाजिक कार्यकर्त्ताओ को भी आमंत्रित किया गया था ताकि आगामी रणनीति बना सके।
आज दोपहर बारिश थमते ही पलासदा खट्टाली की सीमा पर करीबन डेढ़ दो हजार आदिवासी समाज के लोग एकत्रित हुए और CIL को दिए लाइसेंस और खनन सबंधित खबरों पर प्रकाश डालकर समाज को एकजुट होने का आव्हान करने लगे।
स्थानीय सभी सरपंच,ग्राम पटेल और जागरूक युवाओं ने अपनी बाते रखते हुए जमीन खनन का विरोध दर्ज करवाकर स्पष्ट रूपसे जमीन न देने की बात कही और किसी भी प्रकार के खनन को होने नही देंगे ईस हेतु संकल्प लिया। बैठक मे अचानक भारी संख्या मे खुले मैदान मे समाजजन उमड़े और बारिश होने पर भी डटे रहे जमीन के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए उसे अपनी माँ बताया और इसके लिए मर मिटने की बात कही ।
CIL को दिए बिना ग्रामसभा और आम जन को भरोसे मे लिए लाइसेंस आवंटन करने से सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए ईस लाइसेंस /खनन विरुद्ध सड़क से लेकर विधानसभा और लोकसभा तक लड़ाई जिम्मेदारी अनुसार लड़ने की बात कही और खनन लाइसेंस निरस्त करवाने हेतु सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाने की बात कही ईस हेतु जल्दी ही एक समिति का गठन कर एक जनहित मे याचिका दर्ज करने की बात कही।
उपस्थित समस्त समाजजनो मे एक ग्रामसभा का प्रस्ताव बनाकर खनन लाइसेंस विरुद्ध पारित किया और आने वाले शनिवार 3 अगस्त को जिला स्तरीय ज्ञापन जिला कलेक्टर कार्यालय पर हजारों की संख्या मे समाजजन जिले के माननीय दोनो विधायक और सांसद के साथ पहुंचकर ज्ञापन देने पर सहमति बनी और आगामी 9 अगस्त तक शासन प्रशासन को समय दिया जायेगा जिसमे वो उपर जिम्मेदारो से बात करके उक्त खनन आदेश लाइसेंस निरस्त करवाएंगे अन्यथा की दशा मे अलीराजपुर जिला बंद करवाकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की रणनीति बनाएगा आदिवासी समाज।
ईस दौरान समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच पटेल समाजसेवी और जागरूक युवाओं सहित किसान मजदूर सभी उपस्थित रहे।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |