संकल्प ग्रुप परिवार मातृ शक्ति ने प्रजापति समाज का किया स्वागत अभिनन्दन।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
प्रजापति समाज के द्वारा आदिकाल से मिट्टी की विभिन्न सामग्री एवं दिए आदि बनाए जाते रहे हैं। इनके परिश्रम मेहनत से हर कोई वाकिफ हैं, दिपावली पर महिनों पुर्व से ही मिट्टी की सामग्री दिए बनाने का कार्य इनके द्वारा प्रारंभ कर दिया जाता है।, मिट्टी में सने हुए हाथ अथाह परिश्रम के साथ प्रजापति समाज सदैव से ही अपनी कार्यकुशलता का लोहा मनवाता आया है।
इनके बनाए दियो से घर जगमगा कर रोशनी बिखेर रहे हैं।
इस कड़ी में संकल्प ग्रुप मातृ शक्ति परिवार ने दिपावली के पुर्व प्रजापति समाज वरिष्ठ मातृ शक्ति चंदुकाकीजी का कुम – कुम तिलक के साथ साडी़ एवं सुहाग सामग्री भेंट कर गोपाल मंदिर पर उनका अभिनंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पश्चात नगर के मुख्य मार्ग पर 32 से 35 प्रजापति समाज अपनी दुकान लगाए बैठे समाज की मातृशक्ति एवं भाईयों का कुम – कुम तिलक लगाकर उपर्णा ओढ़ाकर मिठाई स्टील के पात्र में रखकर समस्त समाज जनों को भेंट कर दिपावली की शुभकामनाएं दी गई।
संकल्प ग्रुप मातृ शक्ति ने समस्त शहर देशवासियों से अपील की है,कि आप जब भी मिट्टी के सामान की खरीदारी करें उसमे कभी कोई मोल भाव ना करें।
इस शुभ अवसर पर प्रजापति समाज की मातृ शक्ति बंधुओं ने संकल्प ग्रुप के कार्यों की प्रशंसा व्यक्त करते हुए स्वागत कार्यक्रम को एतिहासिक बताया।
संकल्प ग्रुप परिवार की मातृ ने दिपावली के इतने व्यस्तम समय में से समय निकाल कर कार्यक्रम में सहभागीता की इसके लिए संकल्प ग्रुप आप का आभार व्यक्त करता है।
संकल्प ग्रुप परिवार समस्त नगर एवं देशवासियों को दिपावली की शुभकामनाएं प्रेषित करता है।
एवं भविष्य में भी इसी तरह के रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।