आलीराजपुर जिले से पहली लड़की का मध्यप्रदेश अंडर 15 क्रिकेट टीम में चयन,क्षेत्र में हर्ष के साथ फ़तेह स्पोर्ट्स क्लब ने आज रिद्धि का किया स्वागत सम्मान।
आलीराजपुर जिले से पहली लड़की का मध्यप्रदेश अंडर 15 क्रिकेट टीम में चयन,क्षेत्र में हर्ष के साथ फ़तेह स्पोर्ट्स क्लब ने आज रिद्धि का किया स्वागत सम्मान।
✍️ जुबेर निजामी की रिपोर्ट
आलीराजपुर आदिवासी बाहुल्य जिला आलीराजपुर में खेल प्रतिभाओ की कमी नही क्रिकेट की बात की जाये तो ISPL हो या क्षेत्रीय टूर्नामेंट सभी में लड़के काफी मेहनत कर रहे है और नाम कमा रहे है वही लड़किया भी ईस क्षेत्र में पीछे नही इसी बीच जिले के लिए आज बड़ी खबर आयी जिसमे 12वर्षीय रिद्धि पिता वेंकट मूर्ति का चयन अंडर 15 मध्यप्रदेश महिला क्रिकेट टीम में हुआ ये सुनकर पुरे जिले के क्रिकेट प्रेमियों मैदान से जुड़े लोगो में ख़ुशी का माहौल देखा गया और आज दोपहर में फ़तेह स्पोर्ट्स क्लब के सचिव गोविन्द जोशी जी,मॉर्निंग, jays क्रिकेट टीम के सदस्यों ने मिलकर रिद्धि का फूलमालाओ से सम्मान किया और शुभकामनायें देकर आदिवासी जिले का नाम रोशन करने की बात कही।
सम्मान समारोह में रिद्धि के पिता वेंकट मूर्ति फ़तेह स्पोर्ट्स क्लब के सचिव गोविंद जोशी का भी फूल मालाओ से स्वागत सम्मान कर उनकी मेहनत जज्बे का फल बताया।