जमीनी विवाद के चलते हत्या, छोटे भाई ने बडे भाई को फावडे से पिट पिट कर उतारा मौत के घाट, खून के रिश्ते को किया तार तार।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर ग्राम उमराली से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी हैं। जी हा ग्राम उमराली मे एक सगे भाई ने अपने ही बडे भाई को मौत के घाट उतार दिया हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रावलिया पिता वेस्तीया 45 वर्षीय निवासी भोरण उमराली जिला अलीराजपुर को अपने सगे छोटे भाई ने बडे भाई को फावडे से खेत मे ही हमला कर हत्या कर दी फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है आरोपी की तलाश जारी है पंचनामा बनाकर शव का कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराया जाऐगा।