Ad 1

कोरोना महामारी में प्रशासन सख्त,नगर की जनता लापरवाह

Dhar

कुझ ढाबे पर अवैध रूप से शराब बिकने खबर आई पुलिस उन पर नजर रखते नजर आई
प्रशासन द्वारा किया गया मुख्य मार्ग को बंद,लेकिन जनता मार्ग को तोड़ते नजर आई

बाग़ में पुलिस के जाने के बाद कुझ दुकानदार आ जाते है अपनी वाली पर करते है दुकान खोलकर मनमानी

बाग़ – कोरोना को हराने के लिये कोरोना योद्धा मैदान में डटे हुए है, प्रशासन हर तरह से कोरोना को मात देने में लगा है, वही दूसरी और जनता बेफिक्र व लापरवाह नजर आई प्रशासन द्वारा मुख्य मार्ग को बंद कर बाहर से आने वालों को रोकने की एक कोशिश की गई बंद किये गये मार्ग में आवश्यक रूप से पैदल निकलने वाले लोगो के लिए थोड़ा रास्ता रखा गया लेकिन लापरवाह लोगो के कारण उसे तोड़कर वाहन निकालते नजर आये शायद इन लोगो की चिंता नही है गाँव परिवार की, यही खबर जब प्रशासन को लगी तो बाग़ के थाना प्रभारी M.P. वर्मा,जनपतco जाट साहब ,राजस्व टीम पटवारी इंद्रजीत चौहान मार्ग को अपने हाथों से वापस बंद करते हुए दिखे साथ ही पटवारी चौहान ने आने जाने वालों को रोका टोका और समझाईस देने लगे ।
*प्रशासन ने पैदल चलकर नगर का किया भ्रमण*
पूरे नगर के शाम को प्रशासनिक अमला विजय स्तंभ से मुख्यमार्ग , बाजार , बायपास होते हुए ,मौत की घाटी व नगर का भ्रमण कर लोगो को समझाईस दी और बेवजह घूमने वाले लोगो को फटकार लगाई ।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |