प्रेस नोट
नम्र फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को लूटने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
समूह का सदस्य ही निकला मुख्य षड्यंत्रकारी जिसने बनाई योजना
गिरफ्तार आरोपियों से कुल ₹83000 का मशहूर का जप्त
12 दिन मे लूट के आरोपियों को कुक्षी पुलिस ने पकड़ा
दिनांक 14 2021 को फरियादी कुंदन पिता कृष्ण पाल ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी मिठूपूरा जिला सीहोर का अपने साथी वीरेंद्र नम्र फाइनेंस कंपनी का समूह कलेक्शन का पैसा ग्राम रोजा जुलवानिया से कलेक्शन कर वापस आ रहा था लौटते समय रोजा फाटे के पास दो मोटरसाइकिल सवार चार पांच अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर बैग में रखे कलेक्शन के ₹57610 दो मोबाइल फोन व दोनों के पर्स लूट कर ले गए थे रिपोर्ट थाना कुक्षी पर अपराध क्रमांक 201 / 20 21 धारा 394 भदवी का कायम कर विवेचना में लिया गया।
श्री आदित्य प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय धार के निर्देशन श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार अतिरिक्त पुलिस अध्यक्ष महोदय जिला धार के मार्गदर्शन में श्री एव्ही सिंह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय कुक्षी के एस गहलोत थाना प्रभारी कुक्षी के नेतृत्व में बदमाशों की धरपकड़ के लिए थाना कुक्षी की टीम गठित की गई प्रकरण की विवेचना के दौरान रोजा फाटे पर खड़े एक व्यक्ति ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार युवक पर खड़े होकर ग्राम रोजा के किसी व्यक्ति से बार बार फोन पर बात कर रहा था उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली ग्राम जुलवानिया में समूह के पैसे कलेक्शन करते समय गांव का ही शोभाराम पिता केरू भिलाला वहां पर मौजूद था जिस पर शंका होने से शोभाराम को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई जिसमें पूछताछ पर बताया गया कि करीब 1 माह पहले ठेकेदार के यहां मजदूरी करते समय ग्राम खेरवा के सुनील पिता बाबूलाल भिलाला से दोस्ती हुई थी
उसी समय सुनील ने पूछा था कि तेरे गांव में समूह के पैसे लेने कोई आता है क्या जिस पर मैंने वह सुनील ने योजना बनाई और अगले माह की 1 तारीख को समूह कलेक्शन के रुपए लेने आएंगे तो मैं तुझे फोन कर सूचना दूंगा जिस पर दिनांक 1/4 / 2021 को नम्र फाइनेंस के कर्मचारी समूह कलेक्शन के रुपए लेने आए उसके पहले सुनील अपने साथियों शंकर पिता भूराला भिलाला माधु पिता इडडू भीलाला महेश पिता चंद्र सिंह भिलाला वाह संतोष पिता नारायण भीलाला के साथ रोजा फाटे पर खड़े हो गए जैसे ही नम्र फाइनेंस के कर्मचारी समूह कलेक्शन के रूप में कलेक्शन के रुपए लेकर गांव से निकले वैसे ही शोभाराम ने फोन कर सुनील को खबर की जिस पर सुनील ने अपने साथियों के साथ कलेक्शन करने वाले कुंदन व वीरेन के साथ रोजा फाटे के पास मारपीट कर कलेक्शन के रूपए मोबाइल और पर्स लूट लिया प्रकरण में आरोपी शोभाराम पिता केरू भिलाला उम्र 30 वर्ष निवासी रोजा जुलवानिया सुनील पिता बालू भिलाला उम्र 22 वर्ष निवासी खेरवा थाना बाग शंकर पिता भुरला भिलाला उम्र 21 वर्ष निवासी खेरवा थाना बाग माधु पिता इडडू भिलाला उम्र 22 वर्ष निवासी झावा थाना बाग गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटा गया मश्रुका कुल ₹25000 नगदी व रियलमी कंपनी का मोबाइल कीमत ₹8000 का वह घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स कीमत 50000 की जप्त की गई है प्रकरण में आरोपी महेश पिता चंद्र सिंह मंडलोई निवासी खारापुरा थाना बाग संतोष पिता नारायण भिलाला निवासी खानपुर थाना बाग की गिरफ्तारी होना शेष है आरोपी से पूछताछ में अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कुक्षी के एस गहलोत उपनिरीक्षक दिलीप तड़ेवाल उदयसिंह भिड़े,प्रधान आरक्षक विमल त्रिपाठी गुलसिंह, थान सिंह ,प्रशांत साइबर सेल धार ,आरक्षक विपिन , आरक्षक प्रमोद ,आरक्षक कुंदन सिंह ,आरक्षक विस्ता, आरक्षक राहुल ,आरक्षक माल सिंह ,आरक्षक जितेंद्र को उत्कृष्ट कार्य हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक धार द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने के वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖