Ad2

हर साल की तरह इस साल भी सफलता पूर्वक सम्पन्न हुवा नातिया कॉम्पिटिशन

कुक्षी:- जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पुर अनवार मौके पर हर साल हैप्पी फ्रेंड सर्कल एक नातिया कॉम्पिटिशन का आयोजन करता है, जिसका आयोजन इस साल 10 अक्टूबर को बढ़पुरा मस्जिद के सामने सफलतापूर्वक किया गया । इसमे जूनियर और सीनियर केटेगरी में बच्चों ने हिस्सा लेकर एक से बढ़कर एक मधुर आवाज में नाते मुस्तफा पेश की व रात्रि 3 बजे तक समां को बांधे रखा ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हज़रत सय्यद हनीफ़ मियाँ साहब चीफ प्रभारी शहर क़ाज़ी अलीराजपुर व आपके सुपुत्र हाफ़िज़ सय्यद मोहसिन मियाँ साहब का भी पुष्पहार से सम्मान किया गया ।।

जूनियर केटेगरी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः सफिया शकील मंसूरी, इजहार इमरान अशरफी एवं तनवीर अय्यूब ख़ान तथा सीनियर केटेगरी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः वसीम जमील मंसूरी, फरहीन फाजिल मंसूरी तथा कमाल अब्दुल कयूम शाह, ने प्राप्त किये जूनियर में प्रथम पुरस्कार जनाब आरिफ भाई मनिहार ने 3333 रुपए द्वितीय जनाब सरफ़राज़ खान गब्बर भाई ने 2222 रुपये व तृतीय इनाम 1555 रुपए जुगाड़ टायर्स की तरफ से पेश किए गए।

वही सीनियर केटेगरी में प्रथम पुरस्कार विधायक प्रतिनिधि फ़िरोज़ मंसूरी ने 3333 रुपये द्वितीय जनाब मुजीब भाई कुरेशी एडवोकेट ने 2222 रुपये व तृतीय हज़रत मखदूम अशरफ फाउंडेशन ने 1555 रुपये पेश किए, सभी छह विजेताओं को मोमेंटो व पेन भी भेंट किया गया ।

इसके साथ ही सभी प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र व सांत्वना पुरस्कार हैप्पी फ्रेंड्स सर्कल की ओर से भेंट किए गए । साथ ही सभी समाजाध्यक्षों व धर्मगुरुओं को प्रतीक चिन्ह के रूप में पेन भेंट की गई जिसका उद्देश्य प्रतीकात्मक रूप से शिक्षा का महत्व बताना था ।।

हैप्पी फ्रेंड्स सर्कल के सभी मेम्बरों – दानिश मंसूरी (सेबा), जुनेद मंसूरी, मुस्तफ़ा रज़ा अशरफ़ी व सलमान जोया ने सभी धर्मगुरुओं, मुख्य अतिथियों, सभी समाजाध्यक्षों व सभी श्रोताओं का आभार माना ।।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

संगीतमय हनुमान चालीसा पाठन प्रतियोगिता संपन्न     |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |     जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |     आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया, क्षत्रिय युवा मंच का आयोजन     |