Ad2
Banner1

हर साल की तरह इस साल भी सफलता पूर्वक सम्पन्न हुवा नातिया कॉम्पिटिशन

कुक्षी:- जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पुर अनवार मौके पर हर साल हैप्पी फ्रेंड सर्कल एक नातिया कॉम्पिटिशन का आयोजन करता है, जिसका आयोजन इस साल 10 अक्टूबर को बढ़पुरा मस्जिद के सामने सफलतापूर्वक किया गया । इसमे जूनियर और सीनियर केटेगरी में बच्चों ने हिस्सा लेकर एक से बढ़कर एक मधुर आवाज में नाते मुस्तफा पेश की व रात्रि 3 बजे तक समां को बांधे रखा ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हज़रत सय्यद हनीफ़ मियाँ साहब चीफ प्रभारी शहर क़ाज़ी अलीराजपुर व आपके सुपुत्र हाफ़िज़ सय्यद मोहसिन मियाँ साहब का भी पुष्पहार से सम्मान किया गया ।।

जूनियर केटेगरी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः सफिया शकील मंसूरी, इजहार इमरान अशरफी एवं तनवीर अय्यूब ख़ान तथा सीनियर केटेगरी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः वसीम जमील मंसूरी, फरहीन फाजिल मंसूरी तथा कमाल अब्दुल कयूम शाह, ने प्राप्त किये जूनियर में प्रथम पुरस्कार जनाब आरिफ भाई मनिहार ने 3333 रुपए द्वितीय जनाब सरफ़राज़ खान गब्बर भाई ने 2222 रुपये व तृतीय इनाम 1555 रुपए जुगाड़ टायर्स की तरफ से पेश किए गए।

वही सीनियर केटेगरी में प्रथम पुरस्कार विधायक प्रतिनिधि फ़िरोज़ मंसूरी ने 3333 रुपये द्वितीय जनाब मुजीब भाई कुरेशी एडवोकेट ने 2222 रुपये व तृतीय हज़रत मखदूम अशरफ फाउंडेशन ने 1555 रुपये पेश किए, सभी छह विजेताओं को मोमेंटो व पेन भी भेंट किया गया ।

इसके साथ ही सभी प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र व सांत्वना पुरस्कार हैप्पी फ्रेंड्स सर्कल की ओर से भेंट किए गए । साथ ही सभी समाजाध्यक्षों व धर्मगुरुओं को प्रतीक चिन्ह के रूप में पेन भेंट की गई जिसका उद्देश्य प्रतीकात्मक रूप से शिक्षा का महत्व बताना था ।।

हैप्पी फ्रेंड्स सर्कल के सभी मेम्बरों – दानिश मंसूरी (सेबा), जुनेद मंसूरी, मुस्तफ़ा रज़ा अशरफ़ी व सलमान जोया ने सभी धर्मगुरुओं, मुख्य अतिथियों, सभी समाजाध्यक्षों व सभी श्रोताओं का आभार माना ।।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |