Ad2
Banner1

जघन्य कृत्य करने वाले हत्यारे जिशान और उसके परिवार के साथ मुस्लिम समाज नही रखेगा व्यवहार

जयस संगठन और मुस्लिम समाज ने घटना की कड़ी निंदा, कानुन सख्त सजा दें सौंपा ज्ञापन

कुक्षी। जयस संगठन एवं मुस्लिम समाज कुक्षी द्वारा शुक्रवार को सामूहिक रूप से उमराली हत्याकांड के गिरफ्तार आरोपी जिशान कुरेशी को कड़ी सज़ा देने ज्ञापन सौंपा गया। मुस्लिम समाज ने ज्ञापन में बताया कि जीशान कुरेशी (कस्साब) के द्वारा ग्राम उमराली में जो कृत्य किया गया है उसकी मुस्लिम समाज घोर निंदा करता है , साथ ही इसके परिवार के किसी भी सदस्य से मुस्लिम समाज कुक्षी का कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का सामाजिक व्यवहार नही करेगा। साथ ही मुस्लिम समाज ने जिशान के इस कृत्य पर सख्त सजा की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से शासन से की हैं। ज्ञापन में बताया की जिशान ने जो हरकत की है निश्चित ही वह शरियत ए इस्लाम के खिलाफ है , इस्लाम के खिलाफ जाकर जिशान ने जो घीनोना काम किया है उससे इस्लाम की प्रतिष्ठा खराब तो खराब हुई ही है मुस्लिम समाज कुक्षी की प्रतिष्ठा भी धुमिल हुई है। निश्चित ही सजा देना कानुन का काम है और हम भी उसके लिए कड़ी सजा की मांग करते हैं । साथ ही हम मृतक के परिवार के साथ हमारी पुरी सांत्वना है उसके परिवार के हर दुख दर्द में मुस्लिम समाज कुक्षी उनके साथ हमेशा खड़ा है। मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने में मुस्लिम समाज हमेशा मृतक के परिजनों के साथ पुर्ण सहयोग के साथ खडा़ है और हमेशा खड़ा रहेगा। साथ ही शासन प्रशासन स्तर पर चल रही जांच में जब भी आवश्यकता हो मुस्लिम समाज कुक्षी का पुर्ण सहयोग रहेगा। जयस संगठन ने ज्ञापन में मांग की कि मृतक के परीजनो को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए साथ ही उसके परिवार में किसी को शासकीय नौकरी दी जाऐ। आरोपीयों पर फास्ट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर मृतक के परीजनो को उचित न्याय दिलाने हेतु आरोपी को कड़ी सजा दी जाए।

इस अवसर पर जनहित संघर्ष समिति अध्यक्ष महिमाराम पाटीदार भी उपस्थित थे उन्होंने बताया कि दोनों समाज द्वारा सामूहिक रूप से सोंपे गये इस ज्ञापन से आपसी एकता का अनुठा उदाहरण देखने को मिला है। मुस्लिम समाज ने जिशान कुरेशी कस्साब के परीवार के साथ सामाजिक व्यवहार का प्रतिबंध लगाकर काफी सराहनीय कदम उठाया है। इस अवसर पर जयस संगठन की और से जयस प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा, प्रदेश महासचिव गेंदालाल रणदा ,जयस तहसील अध्यक्ष निरपाल बघेल, सोमनाथ डोडवे, शिवराज कनेश , सुरेन जामोद , जामसिंह जामोद, जालम मंडलोई ,राजेन्द्र डावर ,नीलेश डावर एवं आदिवासी समाजजन उपस्थित थे। साथ ही मुस्लिम समाज की और से शहर सदर नवाज़ मंसूरी, एहले इस्लाम सुन्नतवल जमात सदर सरफराज खान, मंसूरी जमात सदर अशरफ मंसूरी,नायब सदर हातिम शाह, सेकेट्री शाहजहां खान, गोरी मंसूरी,अनिस खान, फिरोज खान, आवेश मंसूरी, शाहिद बाबा आदी उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन ईमरान मंसूरी और गेंदालाल रणदा के द्वारा किया गया।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |