बंधन बैंक बैंकिंग यूनिट द्वारा जन – गन – मन गा कर दी ध्वज को सलामी
जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍🏻
कुक्षी -बंधन बैंक बैंकिंग यूनिट कुक्षी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बंधन बैंक बैंकिंग यूनिट कुक्षी के संस्था प्रबंधक विशाल मारू द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए एवं सभी बैंक कर्मचारियों द्वारा जन गण मन गाकर ध्वज को सलामी दी।
इस अवसर पर संस्था प्रबंधक विशाल मारू ने सभी स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को काटकर ब्रिटिश शासन के चुंगल से आजाद हुआ था इसके बाद यह दिन भारत के स्वर्णिम इतिहास में अंकित हो गया हर भारतीय 15 अगस्त के इस खास दिन को स्वतंत्रा दिवस के तौर पर बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाता आ रहा है इस साल भारत की आजादी को 76 वर्ष पूरे हुए।
इस अवसर पर संस्था प्रबंधक विशाल मारू एवं स्टाफ राम सिंह भयड़िया, अंतर सिंह चौहान, शंकर कनेश, निलेश डावर ,दुलीचंद प्रजापति, राकेश चौहान आदि उपस्थित थे।