जिला कांग्रेस द्वारा पुर्व जिलाध्यक्ष स्व.राधेश्याम माहेश्वरी को श्रद्धांजली अर्पित की गई
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
कांग्रेसी नेताओं ने स्व. माहेश्वरी के योगदान को किया याद
आलीराजपुर। जिला कांग्रेस कमेटी द्धारा मंगलवार को जिला काग्रेस कार्यालय पर पुर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्व. राधेश्याम माहेश्वरी डी. साहब को श्रद्धांजली सभा आयोजित कर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओ ने स्व. राधेश्याम माहेश्वरी के कांग्रेस के प्रति योगदान व पार्टी के हितेषी कार्यो को याद किया गया। नेताओ ने बताया कि स्व. माहेश्वरी, पुर्व विधायक स्व. मगनसिह पटेल एवं पुर्व विधायक स्व. वेस्ता पटेल के साथ रहकर कांग्रेस के लिए निष्ठाभाव से कार्य कर पार्टी संगठन के लिए बहुत संघर्ष किया। उनके इस योगदान को कांग्रेस पार्टी कभी नही भुलेंगी। इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाष राठौर, कांग्रेसी नेता सानी मकरानी, भीमसिंह राठौड, खुर्शीद अली दीवान, सुरेश सारडा, ईसामुद्दीन कांट्रेक्टर, लईक भाई, पार्षदद्धय समरथमल राठौड, दिलीप पटेल, चितल पंवार, अजहर चंदेरी, दिलीप रावत, सचिन राठौड, पूर्व सरपंच भाया भाई, सुरेश परिहार, सिंटू जायसवाल, राजु मोडीया, जितु देवडा, ईरफान मंसूरी, प्रशांत राठौर, अनुप सोमानी, दामोदर काका, सुरेश राठौड, अंकित माहेश्वरी, पिंटू सेन, नोहसिन मकरानी सहित अनेक कार्यकर्ताओ द्वारा स्व. माहेष्वरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।