Ad2
Banner1

ग्राम पंचायतो में लगाए जा रहे शिविर, पत्रताधारक आगे आए और शासन की योजनाओं का लाभ ले, कलेक्टर राघवेंद्रसिंह

साजिद शेख की रिपोर्ट ✍🏻

आम्बुआ:- आंबुआ अलीराजपुर जिले की ग्राम पंचायतो में लगातार लगाए जा रहे प्रशासनिक शिविर। 

अलीराजपुर कलेक्टर राघवेंद्रसिंह, एसडीएम लक्ष्मी गामड़, नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी की मोजुदगी में आम्बुआ ग्राम पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया।

पत्रताधारक आगे आए और शासन की योजनाओं का लाभ ले, कलेक्टर राघवेंद्रसिंह।

ग्राम पंचायत आंबुआ में अलीराजपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने शिविर में आए ग्रामीणो को शासन की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। और कहा कि आप सभी आगे आए और शासन की योजनाओं का लाभ लेवे संबल योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि 4 लाख से 2 लाख तक आकस्मिक मृत्यु होने पर मिलती है, ताकि पीड़ित परिवार को राहत मिल सके, परिवार में यदि कोई गंभीर बीमारी से जुझ रहा हो तो आयुष्मान का कार्ड जरूर बनवाए आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक मुफ्त इलाज किया जाता है। प्रायवेट अस्पताल में भी इस कार्ड से मुफ्त में इलाज किया जाता है, ताकि पीड़ित परिवार को स्वास्थ्य सेवाए मुफ्त में मिल सके। अगर आपने कार्ड बनवा भी लिया होतो तो साथ ही अपने फलिए ओर गांव में योजनाओं के बारे में बताए ओर पंचायतो में लगाए जा रहे इस शिविर में भेजे ताकि शासन के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके ताकि कोई भी व्यक्ति योजना का लाभ लेने से वंचित ना रहे।

पटवारी जितेंद्र डुडवे ने बताया कि आम्बुआ ग्राम पंचायत भवन में लगाए गए शिविर में जमीन बटवारे को लेकर 12 आवेदन प्राप्त हुए।

शिविर में सरपंच रमेश रावत, उपसरपंच थानसिंह भयड़िया सचिव बद्रीलाल भाबर नगर व ग्रामीण के गणमान्य नारीक मोजूद रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |         |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |     कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टी. आई.(FSW) आलीराजपुर द्वारा विश्व एड्स दिवस 15 दिवसीय पखवाडे का कार्यक्रम किया जा रहा है।     |