Ad2

ग्राम पंचायतो में लगाए जा रहे शिविर, पत्रताधारक आगे आए और शासन की योजनाओं का लाभ ले, कलेक्टर राघवेंद्रसिंह

साजिद शेख की रिपोर्ट ✍🏻

आम्बुआ:- आंबुआ अलीराजपुर जिले की ग्राम पंचायतो में लगातार लगाए जा रहे प्रशासनिक शिविर। 

अलीराजपुर कलेक्टर राघवेंद्रसिंह, एसडीएम लक्ष्मी गामड़, नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी की मोजुदगी में आम्बुआ ग्राम पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया।

पत्रताधारक आगे आए और शासन की योजनाओं का लाभ ले, कलेक्टर राघवेंद्रसिंह।

ग्राम पंचायत आंबुआ में अलीराजपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने शिविर में आए ग्रामीणो को शासन की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। और कहा कि आप सभी आगे आए और शासन की योजनाओं का लाभ लेवे संबल योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि 4 लाख से 2 लाख तक आकस्मिक मृत्यु होने पर मिलती है, ताकि पीड़ित परिवार को राहत मिल सके, परिवार में यदि कोई गंभीर बीमारी से जुझ रहा हो तो आयुष्मान का कार्ड जरूर बनवाए आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक मुफ्त इलाज किया जाता है। प्रायवेट अस्पताल में भी इस कार्ड से मुफ्त में इलाज किया जाता है, ताकि पीड़ित परिवार को स्वास्थ्य सेवाए मुफ्त में मिल सके। अगर आपने कार्ड बनवा भी लिया होतो तो साथ ही अपने फलिए ओर गांव में योजनाओं के बारे में बताए ओर पंचायतो में लगाए जा रहे इस शिविर में भेजे ताकि शासन के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके ताकि कोई भी व्यक्ति योजना का लाभ लेने से वंचित ना रहे।

पटवारी जितेंद्र डुडवे ने बताया कि आम्बुआ ग्राम पंचायत भवन में लगाए गए शिविर में जमीन बटवारे को लेकर 12 आवेदन प्राप्त हुए।

शिविर में सरपंच रमेश रावत, उपसरपंच थानसिंह भयड़िया सचिव बद्रीलाल भाबर नगर व ग्रामीण के गणमान्य नारीक मोजूद रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!