Ad 1

ग्राम पंचायतो में लगाए जा रहे शिविर, पत्रताधारक आगे आए और शासन की योजनाओं का लाभ ले, कलेक्टर राघवेंद्रसिंह

साजिद शेख की रिपोर्ट ✍🏻

आम्बुआ:- आंबुआ अलीराजपुर जिले की ग्राम पंचायतो में लगातार लगाए जा रहे प्रशासनिक शिविर। 

अलीराजपुर कलेक्टर राघवेंद्रसिंह, एसडीएम लक्ष्मी गामड़, नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी की मोजुदगी में आम्बुआ ग्राम पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया।

पत्रताधारक आगे आए और शासन की योजनाओं का लाभ ले, कलेक्टर राघवेंद्रसिंह।

ग्राम पंचायत आंबुआ में अलीराजपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने शिविर में आए ग्रामीणो को शासन की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। और कहा कि आप सभी आगे आए और शासन की योजनाओं का लाभ लेवे संबल योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि 4 लाख से 2 लाख तक आकस्मिक मृत्यु होने पर मिलती है, ताकि पीड़ित परिवार को राहत मिल सके, परिवार में यदि कोई गंभीर बीमारी से जुझ रहा हो तो आयुष्मान का कार्ड जरूर बनवाए आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक मुफ्त इलाज किया जाता है। प्रायवेट अस्पताल में भी इस कार्ड से मुफ्त में इलाज किया जाता है, ताकि पीड़ित परिवार को स्वास्थ्य सेवाए मुफ्त में मिल सके। अगर आपने कार्ड बनवा भी लिया होतो तो साथ ही अपने फलिए ओर गांव में योजनाओं के बारे में बताए ओर पंचायतो में लगाए जा रहे इस शिविर में भेजे ताकि शासन के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके ताकि कोई भी व्यक्ति योजना का लाभ लेने से वंचित ना रहे।

पटवारी जितेंद्र डुडवे ने बताया कि आम्बुआ ग्राम पंचायत भवन में लगाए गए शिविर में जमीन बटवारे को लेकर 12 आवेदन प्राप्त हुए।

शिविर में सरपंच रमेश रावत, उपसरपंच थानसिंह भयड़िया सचिव बद्रीलाल भाबर नगर व ग्रामीण के गणमान्य नारीक मोजूद रहे।

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |