चेकिंग के दौरान तीन सौ पेटी अवैध शराब जप्त केमिकल के टेकंर में गुजरात की और ले जाई जा रही थी
दो दीन में अलीराजपुर पुलिस को दो बड़ी सफलता
अलीराजपुर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के सख़्त निर्देश नशा मुक्ति अभियान में अलीराजपुर पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह के आदेश पर शख्त जाच के दौरान चांदपुर थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर की सूझ बूझ से टेंकर में गुजरात की और छुपाकर ले जा रही करीब तीन सौ पेटी अवैध शराब जप्त की गई ।
आपको बता दे कि अलीराजपुर जिला पुलिस को दो दिन में ये दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है इसके पूर्व 11 अक्टूबर को थाना सोंडवा के हतवी तड़वी में गांजे के 1103 अवैध पौधे जप्त कर तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया था। आपको बता दे कि चांदपुर थाना गुजरात सीमा से लगा हुआ है जिससे ये आशंका जताई जा सकती है कि गुजरात मे आगामी विधानसभा चुनाव है और हो सकता था कि ये शराब गुजरात चुनाव में उपयोग के लिए लाई गई हो।ख़बर लिखे जाने तक शराब की पेटी की गिनती जारी रही शराब की किमत तकरीबन 12 लाख हाकी जा सकती है वाहन की अलग