पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।
पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।
अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
अलीराजपुर दिनांक-:23/12/2024 को ग्राम खरपई नानपुर थाना क्षेत्र जिला अलीराजपुर में शाम 04:30 के करिब एक पिकअप वाहन जो कुक्षी की और से तेज रफ्तार आ रहा था जो असंतुलित हो गया सामने से आ रही मोटर साइकिल को टक्कर मार दी जिसमें मौके पर दो व्यक्ति की मौत हो गई वही एक महिला गंभीर घायल हो गई जिनका नाम झूमा भिंडे पती बहादुर सिंह भिंडे ग्राम मोरासा घायलों को बचाने के लिए आपातकालीन वाहन 108 एम्बुलेंस सोंडवा समय पर पहुंचकर जिसमें कार्यरत स्टॉप एमटी मनोज मालवीय और पायलट धर्मेंद्र कनेश अपनी सूझबूझ से घायल को जिला चिकित्सालय अलीराजपुर लाया गया जहा घायल का उपचार जारी है।