Ad 1

धुम धाम से मनेगा चक्कीवाले बाबा का 33 उर्स, जायरिन का लगेगा ताता-उर्स-ए-अजीजी का हुआ आगाज

धुम धाम से मनेगा चक्कीवाले बाबा का 33 उर्स, जायरिन का लगेगा ताता-उर्स-ए-अजीजी का हुआ आगाज

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

क़तर-ए-दिल को अज़िज़े मार्फ़त की मौज आये साफ सीना कुल्ज़ में जोको हकीकत हो मेरा आप सब साहेब राज़ी रहे खुदा राज़ी रहे 
अलीराजपुर उर्स अजीज का आगाज हो चुका है जिसमे बाहर से जायरिन मुरीदीन के आने का दोर शुरु हो चुका है आपको बता दे अलीराजपुर खलीफ-ए-सरकार हजरत सईदुद्दीन अहमद गवालयरी हजरत अब्दुल अजीज अहमद चिश्ती क़ादरी निज़ामी गेसुदराजी (चक्की वाले बाबा, पागल हैडसाहब ) का 33 वाँ सालाना उर्स 06-01-2025 बरोज पीर सोमवार को मनाया जा रहा है उर्स की तरतीब सन्दल व चादर फतेहा ख्वानी के बाद लंगर का एहतमाम किया गया है उर्स की तमाम तरतीबात मे शिरकत फरमाकर फैजयाब हो और अपने कल्ब को रोशन करे।

एक नजर हजरत की करामात पर

बात हो रही है अल्लाह के एक वली की तो आपको उनकी एक करामात बताता चलू ।आपका विसाल 5 रज्जब 1413 हिजरी (30दिसम्बर 1992 को अलीराजपुर में हुआ जब आपका विसाल हुआ उस दिन आपकी तदफिन के लिए कब्रिस्तान में जगह देख कर कब्र खुदाई का काम शुरू हुआ लेकिन कब्र खोदने वाले परेशान हो गए जैसे जमीन पर कुदाली मारते वो जमीन से टकराकर वापस हो जाती लेकिन खुदाई न हो पाती ऐसे ही कोशिश करते करते उन शख्श की चार कुदाली टूट गयी और खुदाई करने वाले भी थक गये, फिर सैय्यद फरीद मिया दादा और दीगर मोतबर शख्श को बुलवाया गया और तहक़ीक़ की गई तो पता चला कि आपकी वसीयत बोरखड़ स्थित जमील शाह दाता( झाड़ी वाले बाबा ) की जगह पसन्द थी। फौरी तौर पर उस वसीयत पर अमल किया गया । जब बोरखड़ स्थित जगह पर खुदाई शुरू हुई तो कुदाली की जगह फावड़ों से कब्र तैयार हो गयी। ये हाल देख आपके चाहने वाले आपके मुरीद रो पड़े। फिर आपको वहां पर दफन किया गया। जहा अभी हाल में आपका मज़ार है।
अल्लाह के वली सरकार हजरत अब्दुल अज़ीज़ अहमद चिश्ती कादरी निज़ामी हयात रहते हुवे भी दुनिया फ़ैज़ देते रहे और इस दुनया से जाने के बाद भी लोगो की खाली झोलियो को भरते रहते है ।
उर्स की तमाम तर तकरीबात में तशरीफ़ लाये और सवाब दारेन हासिल करें।
बमुक़ाम झाड़ी वाले बाबा बोरखड़ अलीराजपुर मप्र
सज्जादा नशीन – मोइनुद्दीन अहमद चिश्ती क़ादरी निजामी गेसुदराजी
अददायीन- पीरजादा फरीदुद्दीन चिश्ती क़ादरी नीजामी गेसुदराजी

मिशन D-3 कार्यक्रम ग्राम पंचायत नानपुर में बैठक कर नियम के विरूद्ध जाकर समाज में काम किया तो 10000 से दण्डित किया जाएगा !     |     धुम धाम से मनेगा चक्कीवाले बाबा का 33 उर्स, जायरिन का लगेगा ताता-उर्स-ए-अजीजी का हुआ आगाज     |     प्रीमियर लीग का शुभारम्भ आज से, जिलेभर की क्रिकेट प्रतिभाओ का मंच APL -मुकामसिंह जी डावर     |     तीन आरोपियों को पकड़ कर उनसे सिंचाई करने वाली 10 पनडुब्बी मोटर कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये बरामद करने में पाई सफलता।     |     तालाब फलिया व उमराली रोड पर हुई चोरी की घटना का अलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा।     |     पुलिस को मिली बडी सफलता व्यापारी के यहा हुई बडी चोरी का किया खुलासा।     |     अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् मालवा प्रांत का तीन दिवस प्रांत अधिवेशन नीमच में आयोजित हुआ।     |     पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     सोण्डवा महाविद्यालय के दल ने कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालयों का भ्रमण किया।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |