Ad 1

ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्‍यों को दिलाई शपथ। 

ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्‍यों को दिलाई शपथ। 

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर दिनांक 13 जनवरी 2025 श्रीमान पुलिस कप्तान महोदय श्री राजेश व्यास के नेतृत्व में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन में अलीराजपुर अनुभाग के थाना अलीराजपुर, चाँदपुर, सोण्डवा, सोरवा, कठ्ठीवाडा एवं बखतगढ के नगर व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम उमराली रोड स्थित कलश गार्डन में आयोजित किया गया । जिसमें अनुभाग अलीराजपुर के सभी थानों के ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍य उपस्थित हुये । 

  उक्त कार्यक्रम में सदस्‍यों का स्‍वागत पश्‍चात अनुभाग के थाना प्रभारियों के द्वारा अनुभाग के ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍यों, संयोजको व थाना संयोजकों के बारें में अवगत कराया । उक्‍त आयोजन के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री प्रदीप पटेल के द्वारा समिति के सदस्यो की कार्यप्रणाली एवं उनके कल्याण से संबंधित जानकारी दी गई। इसी अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा अलीराजपुर श्री बी0एल0 अटोदे के द्वारा महिला अपराधों के नियंत्रण एवं महिला सुरक्षा व सम्‍मान के बारें में विस्‍तृत रूप से प्रकाश डाला तथा डीएसपी अजाक श्री सतीश द्विवेदी के द्वारा नवीन आपराधिक कानून के बारे में विस्तार से बताया गया ।  

  ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस कप्तान अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास के द्वारा उपस्थित ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍यों का स्‍वागत एवं अभिनंदन करते हुये उन्हें पुलिस का अभिन्‍न अंग बताकर बताया कि वे पुलिस की प्रथम कढी होकर आंख, कान है। अनुभाग अलीराजपुर के थानों में जुडने वाले ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍यों को पुलिस कार्यप्रणाली के बारें मे बताया कि वे अभी प्रारंभिक प्रक्रिया मे है, उन्‍हें पुलिस के साथ समन्‍वय स्‍थापित कर ओर प्रशिक्षित किया जावेगा। श्री व्‍यास ने बताया कि ग्राम/नगर सुरक्षा समिति म0प्र0शासन के द्वारा सन 1956 में एडी क्षेत्र में पुलिस फोर्स की कमी को दृष्‍टीगत रखते हुये जिला भिण्‍ड एवं मुरैना मे ग्रामीण लोगों के समन्‍वय से लागू किया गया था, जिसे म0प्र0 शासन के द्वारा विस्‍तारीत कर संपूर्ण प्रदेश में सन 1999 में लागू किया गया है। 
  पुलिस कप्तान श्री राजेश व्‍यास के द्वारा उपस्थित नवीन ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍यों को संबोधित करते हुये कहा कि आप पुलिस के लिये प्रथम कढी हो, जिन्‍हें ग्राम, नगर, मोहल्‍ला, फलिया में होंनें वाली किसी भी गतिविधि के बारें में संपूर्ण जानकारी होना चाहियें तथा किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि होनें पर तत्‍काल पुलिस को सूचना देनें की जिम्‍मेदारी होगी। ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍य पुलिस के आंख एवं कान की तरह काम करेंगे, जिन्‍हें आवश्‍यकता पडनें पर भगौरिया, मेला, रेली, जुलूस एवं अन्‍य आयोजन के दौरान पुलिस के साथ सुरक्षा व्‍यवस्‍था हेतु लगाया जावेगा। आगामी समय में ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍यों को अलीराजपुर पुलिस की ओर से प्रौत्‍साहन स्‍वरूप जिलास्‍तर पर प्रमाण पत्र, परिचय पत्र प्रदाय किये जावेंगे तथा इन्‍हें और सुद्ढ किये जानें हेतु अनुभाग जोबट एवं अलीराजपुर के ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍यों के खेल आयोजित किये जावेंगे तथा आगामी 15 अगस्‍त की परेड में ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के एक प्‍लाटून को जिला स्‍तरीय परेड में सम्मिलित किया जावेगा। साथही सक्रिय ग्राम/नगर सुरक्षा समिति को पुलिस के साथ बेहतर समन्‍वय स्‍थापित कर कार्य करनें के लिये 26 जनवरी को जिलास्‍तर पर सम्‍मानित भी किया जावेगा। कार्यक्रम के समापन के दौरान पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा नवीन ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍यों को अपनें कर्तव्‍यों के संबंध में शपथ दिलाई गई तथा अनुभाग अलीराजपुर के सभी 06 थानों के उपस्थित नगर/ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्‍यों के साथ रूबरू चर्चा कर सभी से परिचय प्राप्‍त किया गया तथा टी-शर्ट वितरित की जाकर सभी सदस्यों को भोजन करवाया गया ।

उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री धर्मेन्द्र तंवर द्वारा किया गया एवं आभार श्री गोपाल परमार थाना प्रभारी सोण्डवा द्वारा व्यक्त किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में अनुभाग अलीराजपुर के समस्त थाना प्रभारी अलीराजपु सोनू सीटोले, थाना प्रभारी चांदपुर योगेन्द्र सोजतिया, थाना प्रभारी सोंडवा गोपाल परमार, थाना प्रभारी सोरवा दिलीप चंदेल तथा थाना प्रभारी कट्ठीवाड़ा सरदारसिंह सोलंकी उपस्थित रहे । ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति के उपस्थित सदस्यों में से श्री रिंकेश तंवर अलीराजपुर, कुँवरसिंह भलिया कट्ठीवाडा, रवि गोस्वामी अलीराजपुर एवं महेश सोण्डवा के द्वारा भी सदस्यों को संबोधित किया गया ।

 

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |