श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव प्रभारी मंत्री छकतला पहुंचे बोले- कोरोना से डरें नहीं
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट
अलीराजपुर/छकतला
जिले के प्रभारी मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री दत्तीगांव सेवाही संगठन अभियान को लेकर छकतला पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने मंडी ग्राउंड पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ से चर्चा में कहा कोरोना महामारी से डरने की कोई आवश्यकता नही है। अपितु इससे संघर्ष करने की आवश्यकता है। उन्होंने वेक्सिनेशन को लेकर कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया की गाँव मे जाकर जन जागरण करना है। लोगों को वेक्सिनेशन को लेकर प्रोत्साहित करना है।ताकी हम सब इस महामारी से बच सके।
प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने उपस्थित जनों से ग्राम स्तर पर कोरोना जागरूकता हेतु ग्रामीणों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी ओर हाथो को साबुन अथवा सेनेटाइजर से साफ करने का बात समझाने के साथ-साथ ग्रामीणजनों को कोरोना सबधी लक्षण होने पर तत्काल कोरोना जांच हेतु प्रोत्साहित करने और 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना पर हमारी जीत अवश्य होगी, आवश्यकता है प्रत्येक व्यक्ति को संकल्पित होकर प्रयास करने होने। इन प्रयोसों मे हम सभी मिलकर प्रशासन को सहयोग करें।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने आभार मानते हुए। उन्होंने क्षेत्र की एक छोटी सी मांग रखी। जिला अध्यक्ष ने कहा कि नर्मदा जी यहाँ से 20 से 30 किलोमीटर दूरी पर है।उस परियोजना का जल छकतला और उसके आसपास के गाँव को मिले तो क्षेत्र की जनता आप की आभारी रहेगीं। नर्मदा परियोजना का जो पानी है। वो छकतला के आसपास के गांवों को लाभ मिलेगा। इसको लेकर इस क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधि बहुत खुश है। इस अवसर पर पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान, मण्डल अध्यक्ष रमेश भाई,अरविंद भाई मौजूद रहे।