Ad 1

कोरोना कर्मवीर योद्धा पदक अलंकरण समारोह का आयोजन।

कोरोना कर्मवीर योद्धा पदक अलंकरण समारोह का आयोजन।

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर। पुलिस लाईन ग्राउण्डा में माननीय श्री नागरसिंह चौहानजी, मंत्री अनुसूचित जाति कल्याण, मध्यप्रदेश शासन भोपाल के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक जोबट श्रीमती सेना पटेल, श्री संतोष पोरवाल, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अलीराजपुर, कलेक्टर अलीराजपुर श्री अभय अरविंद बेडेकर की उपस्थिति में कोरोना संक्रमण के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को कोरोना कर्मवीर योद्धा पदक अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। 
मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सम्मानित किये जाने के निर्देश के पालन में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिलेवार कर्मवीर योद्धा पदक और प्रमाण – पत्र देने के लिए पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की सूची जारी की गई हैं, जिसके तहत प्रदेशभर में 39 हजार 185 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी की सूची जारी की गई हैं, इनमें जिला अलीराजपुर से भी कुल – 142 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं जिनको आज सम्माननित किया गया ।          
माननीय श्री नागरसिंह चौहान, अनुसूचित जाति कल्याण, मध्य प्रदेश शासन, भोपाल द्वारा कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोंधन में कोरोना काल में अलीराजपुर पुलिस द्वारा की गई सेवा भाव की सराहना की गई । गुजरात राज्य की सीमा अलीराजपुर जिले से लगी होने से लगभग 44000 लोगों को सुरक्षित बार्डर पार करवाकर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जाकर सुरक्षित उनके घर तक पहॅुचाने का कार्य किया गया। कोरोना माहामारी के दौरान स्वयं के परिवार के सदस्यों के खोये जाने, जिले से एक विधायक के भी खोये जाने एवं कई व्यक्तियों की मृत्यु से परिवारों के बिखरने के संबंध में तथा पुलिस के द्वारा अपनी उत्कृष्ट सेवा करते हुए कई कर्मचारियों को खोने के बाद भी अपनी सेवा भाव के में कोई कमी नहीं रखते हुए कार्य संपादित करने के संबंध में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संतोष परवाल, ने अपने सम्बोधन में कोरोना काल में अलीराजपुर पुलिस के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की गई । 
कलेक्टर अलीराजपुर डॉ. श्री अभय अरविंद बेडेकर द्वारा अपने सम्बोधन में बताया कि कोरोना कॉल के दौरान पुलिस द्वारा सभी विभाग के साथ मिलकर उच्च कोटी के सेवा भाव रखते हुए अपनी सुरक्षा की परवाह न करते हुए जनता के लिए सेवा भाव में कोई कमी नहीं रखी। कोरोनो कॉल में पुलिस की कर्तव्य परायणता हमे सदैव स्मरण रहेगा। 
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा बताया कि कोरोना कॉल में पुलिस के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उस संकट काल में पुलिस तथा उनके परिजनों द्वारा किये गये त्याग समर्पण को याद करते हुए नमन किया गया। 
अलंकरण समारोह में जिला अलीराजपुर के कुल – 142 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को कर्मवीर योद्धा पदक एवं प्रमाण-पत्र मुख्य अतिथि माननीय श्री नागरसिंह चौहान, अनुसूचित जाति कल्याीण, मध्य- प्रदेश शासन, भोपाल के द्वारा प्रदान किये गये । उल्लेखनीय हैं कि ऐसे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी जिन्होंने कोरोना कॉल के दौरान ड्यूटी संपादित करने के पश्चांत वर्तमान में अब नहीं रहने से संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के परिजनों को कर्मवीर योद्धा पदक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।

उक्त कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक ईनोद रंधावा, जिले के समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्री अनील तंवर द्वारा किया गया। अंलकरण समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ पुलिस बैण्ड दल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल के द्वारा किया गया।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |