Ad 1

नन्हे बच्चों ने मोतीउस सवालात का रोज़ा रखा!

नन्हे बच्चों ने मोतीउस सवालात का रोज़ा रखा!
✍️जुबेर निजामी कि रिपोर्ट 
नानपुर(नि.प्र) आनन्हे बच्चों ने मोतीउस सवालात का रोज़ा रखा!*ज दाऊदी बोहरा समाज के पवित्र मोती ए शवालात के पर्व पर समाज के लोगो ने रोजा रख कर मस्जीदों/मरकज मे इबादत की सुबह 11 बजे ग्राम नानपुर के बोहरा मरकज मे वाअज का लाइव रिले आलीराजपुर से शेख अब्देअलीभाई मोटरवाला ने करते हुए समाजजनों को आज के दिन का महत्व बताया, वाअज के अंत मे इमाम हुसैन की शहादत पढ़ी तो सममाजजनों ने पुरजोश मातम किया..!! दोपहर एक बजे तक हुई वाअज के बाद नमाज अदा कर समाजजनों ने दुआए की । वाअज मे बड़ी संख्या मे समाजजन उपस्तिथ हुए ।
शाबान माह की २७,वी तारीख को नबीसाहब मोहम्मद रसुलल्लाह का मेहराज हुआ था।
इसलिये आज के दिन समाज के लोग रोजा रख खुदा की बंदगी करते है।
समाज के लोग मोती–ए–शवालात पर्व से छोटे बच्चो को रोजा रखने की शुरुआत करते है ।
ग्राम नानपुर मे भी दाऊदी बोहरा समाज के लोगों ने रोजा रख खुदा की बंदगी की और अपने नन्हे बच्चों को भी रोजा रखवाया।
ग्राम मे सबसे छोटे नन्हे बालक मुफद्दल मुर्तजा मर्चेंट(3.5–माह), बेबी इन्सिया ताहा दाउदी(१२ माह), बेबी बतुल फखरुद्दीन खेड़ीवाला(११–माह), हुसैना शब्बीर मर्चेंट (३ वर्ष), मोहम्मद ताहा दाऊदी,सैफुद्दीन मुर्तजा मर्चेंट,उम्मुलबनी मुस्तफा राज, बुरहानुद्दीन हमजा मर्चेंट, बतुल इब्राहिम राज, हुसैना फखरुद्दीन खयडीवाला,सहित ४.माह से पांच वर्ष के_२० से अधिक बच्चों रोजा रखा ठंड/गर्मी की दस्तक चलते भी बोहरा समाज के कई बच्चो ने सब्र कर पहला रोजा किया । घरवालो ने बच्चो को इबादत के लिये प्रेरीत कर रोजा करवाया । शाम के समय परिजन रोजदार बच्चों को घुमाने ले गए और उनकी पसंद की वस्तुएं दिलाई।

सय्यदना साहब ने बच्चों के लिए दुआएं की-

आलिकदर डॉ.सय्यदना मुफद्दल सैफूद्दीन साहेब (आका मौला) के फरमान मुताबिक परिजनों ने रोजदार बच्चों को फूलों की माला पहनाकर मान किया। अंजुमन ए इज्जी जमात द्वारा मरकज मे रोजदार बच्चों को चॉकलेट ,बिस्किट आदि के पैकेट वितरित किए
 मगरीब की नमाज बाद बच्चों को खाक ऐ शिफा से रोजा खुलवाया तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी.!
नानपुर जमात के सभी मेंबर्स सहित , परिजनो, रिश्तेदारों ने नन्हे रोजदारों को पहला रोजा रखने की मुबारकबादी रूबरू, फोन पर दी..!!
 उक्त जानकारी देते हुए समाज के प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार मुल्ला शफ़क़त दाऊदी ने बताया कि प्रति वर्ष आज ही के दिन (मोती ए सवालात) संपूर्ण विश्व के बोहरा समाज के बच्चे पूरे दिन का रोज़ा रखते हैं! बच्चों के साथ सभी परिजन भी रोजा रखकर सवाब मैं शामिल होते हैं! रोजा इफ्तार के बाद समाजजनों द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों को चॉकलेट, ड्रायफ्रूट्स और गिफ्ट देकर उनका हौसलावर्धन किया जाता हैं!
   नानपुर पत्रकार संघ और प्रेस क्लब के पत्रकारों ने नन्हे बच्चों ओर उनके पालकों को शुभकामनाएं प्रेषित की!!

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |