यातायात पुलिस विभाग ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक घूमने वालो पर चालानी कार्यवाही की साथ ही समझाई दी गई
बहानेबाजों पर पुलिस सख्त: कर्फ़्यू में रात को अनावश्यक घूमने निकले लोगों पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, बहानेबाजी करते दिखाई दिए लोग
अलीराजपुर:- यातायात पुलिस विभाग ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान यातायात थाने के सामने अनावश्यक बाइक पर घूमने वालो पर चालानी कार्यवाही की गई। कोरोना कर्फ़्यू के दौरान रात के समय सैर सपाटा करने निकले लोगों पर यातायात पुलिस की सख्ती देखने को मिली है। शाम को लोग सड़कों पर बेवजह घूमते दिखाई दिए। इसके बाद रात में यातायात पुलिस की टीम सक्रिय हुई और लोगों की धरपकड़ शुरू की। बेवजह घूमते पकड़े जाने पर लोगों के बहाने सुनकर यातायात पुलिस के अधिकारी भी परेशान हो गए। बेवजह घूमने वालों और बहानेबाजी करने वाले लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर समझाईस दी गई। अनावश्यक रूप से बाहर ना घूमे मास्क लगाये, सोसालडिटेन्स बनाये रखे। अनावश्यक रूप से घूमने वालो को यातायात पुलिस ने वापस लौटाया है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में धारा 144 भी लागू की गई है। लेकिन शाम होते-होते कई लोग कोरोना को लेकर बेपरवाह दिखाई दिए। यातायात थाना पुलिस ने जब सख्ती दिखाई
एक माह बच रहे रिटायर के कोरोना काल मे दे रहे ड्यूटी
अलिराजपुर यातायात पुलिस विभाग में श्री दिनेश चन्द्र शुक्ला ASI पद पर पदस्थ है। एक माह बच रहे, रिटायर होने के लेकिन वे बड़े उत्साह और उमंग के साथ कोरोना काल मे ड्यूटी दे रहे हैं। ड्यूटी के दौरान लोगो को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने व घर जाते ही साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और सामाजिक दूरी का पालन करने की सलाह दे रहे हैं। श्री दिनेश चन्द्र शुक्ला ने कहा कि कोरोना की महामारी के चलते कोरोना कर्फ़्यू है। ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी बनती है कि अब वह लोगों को घरों से बाहर न निकलने दें। ताकि उन्हें बीमारी से बचाया जा सके।