निजी लैब संचालक आमजन से अनावश्यक जांचें और मनमानी दरें वसूल ना हो -कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता
अलीराजपुर:- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता ने सीएमएचओ अलीराजपुर को निर्देश दिए कि जिले में संचालित समस्त निजी लैब के बाहर पृथक-पृथक जांचों की रेट लिस्ट चस्पा की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि यह सुनिचित कराया जाए कि आमजन की अनावयक जांचें और जांचों की मनमानी दरें ना वसूली जाए। इसकी सतत मॉनिटरिंग करते हुए यह सुनिचित कराया जाए। साथ ही सभी लैब्स की मॉनिटरिंग करते हुए जानकारी प्रस्तुत करें।