उमंग सिंगार को बचाने के लिए हनीट्रैप कांड पेनड्राइव का पांसा कमलनाथ के लिए अब उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है
Bhopal, MP: प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने प्रिय मंत्री उमंग सिंघार को बचाने के लिए हनीट्रैप CD/pendrive का जो पासा फेंका था वो अब उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है। हाल ही में कमलनाथ ने दावा किया था कि हनीट्रैप कांड की CD और pendrive कई लोगों के पास है।कमलनाथ के इस बयान को सरकार में बैठे भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की धमकी के तौर पर लिया है।
कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष VD Sharma ने कहा है कि पूर्व CM कमलनाथ के पास हनीट्रैप कांड की CD और पेन ड्राइव का होना सीधे तौर पर कोर्ट की अवमानना है। उनके बयान के बाद अब यह भी साफ़ हो गया है कि उमंग सिंगार के मामले में साक्ष्य को दबाने का काम किया जा रहा है। कमलनाथ के बयान से उनकी ब्लैकमेल करने की नीति भी साफ़ दिख रही है।
इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि
पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान सीधे तौर पर न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने वाला है जिसमें उन्होंने कहा है कि हनीट्रैप कांड की CD व पेनड्राइव उनके पास है। शर्मा ने पूछा ऐसा कह कर वे क्या बताना चाह रहे हैं की ब्लैकमेल करने के लिए पैन ड्राइव और CD रखे हुए हैं।साथ ही साक्ष्यों के साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं।शर्मा ने कहा कि उमंग के मामले में कोई राजनीति नहीं हो रही है।पुलिस साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई कर रही है लेकिन कमलनाथ और कांग्रेस के नेता इस मामले में वैसे ही साक्ष्य ख़त्म करना चाहते हैं जैसे सरला मिश्रा हत्याकांड के मामले में किया गया था।
भाजपा के पलटवार के बाद कमलनाथ ने जूम के माध्यम से पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि
मेरी ओर से कोई धमकी नहीं दी गई है ।मैं नहीं चाहता हूँ कि हमारे प्रदेश की पहचान पेन ड्राइव से हो,प्रदेश की पह्चान विकास मान सम्मान से होनी चाहिए। मैंने ऐसी राजनीति कभी नहीं की है। जब उनसे पूछा गया कि ये CD पेन ड्राइव आपके पास कहाँ से आयी तो उन्होंने कहा कि ये भोपाल के अनेक पत्रकारों के पास इसकी पेन ड्राइव उपलब्ध है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे तब ये पेन ड्राइव पुलिस ने ही उन्हें दी थी। उन्होंने कहा कि शहर के अनेक पत्रकारों के पास भी विवादास्पद पेनड्राइव है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के बाद प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जिस तरह कमलनाथ जी ने बयान दिए वह देश को बदनाम करने वाले हैं। कांग्रेस के नेता हर समय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम बदनाम करने की कोशिश करते हैं।
मुझे अच्छा लगता यदि वह बताते कि
उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए कोरोना में क्या किया है।थोड़ी देर पहले ट्वीट करके विश्वास सारंग ने पुन: कहा कि इससे ज़्यादा ग़ैरज़िम्मेदाराना बयान शायद कोई नहीं हो सकता है। अपने विधायक को बचाने के लिए कमलनाथ जी ब्लैकमेलिंग पर उतर आए हैं। आप भूल गए कि आपने सीएम बनते समय संविधान की शपथ ली थी। भारत के संविधान में ब्लैकमेलिंग अपराध है और इस पर संज्ञान लेकर कमलनाथ जी पर केस लगना चाहिए।
वरिष्ठ पत्रकार @anandpandey72 कहते हैं कि
कमलनाथ का कहना है कि honey ट्रैप की सीडी उनके पास है..होगी ही आखिर आप सीएम थे सूबे के..लेकिन सवाल ये है की आप उसे दबाकर क्यों रखे हैं?किसे ब्लैकमेल या इस्तेमाल करना चाहते हैं..पुलिस को सौंपिए..वो अपना काम करेगी..क्या ये भी सब राजनैतिक शुभ लाभ के मुताबिक होगा?