सरिया सीमेन्ट व्यवसायी पर 5 हजार रू. की चालानी कार्रवाई, एफआईआर दर्ज
अलीराजपुर:- कोरेना कर्फ्यू के दौरान निर्धारित समय सीमा के लिए किराना एवं कृषि कार्य संबंधित दुकानों के लिए छूट प्रदान की गई है लेकिन दिषा निर्देशो के बावजूद अलीराजपुर स्थित केव नगर कॉलोनी में सरिया सीमेन्ट दुकान खुली पाई जाने पर संबंधित दुकानदार पर पांच हजार रूपये के अर्थदंड की कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त कार्रवाई तहसीलदार अलीराजपुर श्री केएल तिलवारे, राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से की।