दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत शिक्षा विभाग के कर्मचारी साथियों को दी श्रद्धांजलि
अलीराजपुर:- मंत्री राजवर्धन सिह दत्तीगाँव गुरुवार को सोण्डवा स्थित कन्या परिसर पहुंचे जहाँ शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिह दत्तीगाँव तथा सांसद गुमान गुमान सिंह डामोर जी, वकील सिंह ठकराला दिवंगत के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलिअर्पित की। श्रद्धांजलि के दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। सोण्डवा के 11 शिक्षको तथा एक रसोईयन का निधन कोरोना संक्रमण में ड्यूटी के दौरान हुई थी। इस कोरोना काल में जिन कर्मचारियों-अधिकारियों ने तथा आम जनता ने अपनी जान गवाई हैं, उनको दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं भगवान से पार्थना कि कोविड-19 महामारी से हालात जल्द ठीक हो ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वकील सिह ठकराला, मंडल अध्यक्ष जयपालसिंह खरत उपेन्द्र जी (पूर्व प्रचारक जिला अलीराजपुर) मौजूद रहे।