युवा वैक्सीन लगवाने के साथ दूसरो को कर रहे हैं प्रोत्साहित
आलीराजपुर:- जिले में 18 प्लस के तहत वैक्सीनेशन कराने वाले युवाओं की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।ऐसे में जिस युवा का स्लॉट बुक हो जाता है। वे अपना वैक्सीनेशन कराने के साथ अन्य युवाओं को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं कि वे अपना तो वैक्सीनेशन करवाएं साथ ही अपने घर में 45 प्लस के सदस्यों का भी वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। जिससे अलीराजपुर जिला जल्दी से जल्दी कोरोना मुक्त बन सके। शुक्रवार को सोंडवा में वैक्सीनेशन करवाने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मालवा प्रांत के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य निलेश सस्तिया ने बताया कि वैक्सीन हेलमेट हैं।
साथ ही पीजी कॉलेज अालीराजपुर में पढ़ रहे छात्र सुखराम सस्तिया एवं अजीत बामनिया ने वैक्सीनेशन करवाया ।