Ad2

अलीराजपुर जिले में कोरोना विस्फोट, आज मिले 52 पॉजिटिव एक्टीव मरीजो की संख्या 120 के पार

अलीराजपुर जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है रोज सामने आ रहे आंकड़े डरा रहे हैं बड़े शहरों से लेकर जिलों और ग्रामीण अंचलों में भी संक्रमण तेजी से फेल रहा है जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में पहली बार R T P C R मे 52 नए पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है कोरोना पाजेटिव मरीजों की निरंतर बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आमजनों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगायें और दो गज की सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें। भीड़ वाले स्थानों एवं कार्यक्रमों में जाने से बचें।

आप को बता दे आयशोलेशन वार्ड मे आज दिनांक तक 15 पोजिटिव एडमिट है। यदि हम एक्टीव केस की बात करे तो जिले मे 120 के पार एक्टीव कैस पहुच गये है। जो जिले के लिए चिन्ता का विषय है

सोशल डिस्टेंसिंग की नहीं परवाह

जिले में लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह दिखाई नहीं पड़ती है। वहीं इसके प्रति उदासीनता बरत रहा है। अभी तक बाजारों में प्रशासनिक अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कागजी आदेश निकाले हैं, जबकि फील्ड में कोई सक्रियता दिखाई नहीं पड़ रही है। इस कारण दुकानदार और ग्राहक भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं यही कारण है की पोजिटिव कैस मे दिन प्रतिदिन बढोतरी हो रही है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

थाना जोबट द्वारा अज्ञात लूट का किया गया पर्दाफाश     |     नन्हे अर्श पठान ने सात साल की उम्र में रखा रोजा, नगर व वतन की अमन शांति के लिए की दुआ     |     जमीन नीलामी के सम्बंध में सरपंच,पटेल,तड़वी एवं ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला डावर ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर सौंपा ज्ञापन     |     ग्रामीण में फैली सन सनी पैड से लटका मिला शव, हत्या या आत्म हत्या जांच का विषय     |     आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     9 अप्रैल को मीरा एकेडमी कर रही है स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता     |    

error: Content is protected !!