Ad2
Banner1

15 वर्ष से 18 वर्ष के सभी बच्चे टीका लगवा कर सुरक्षित हो- श्रीमती अनीता चौहान

आंबुआ केंद्र शासन तथा प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कोरोना टीकाकरण कराया जा रहा है बड़ों तथा अधिक उम्र वालों ने प्रथम तथा द्वितीय डोज लगवा ली है जो बचे हैं उनका टीकाकरण किया जा रहा है। अब 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है सभी बच्चे कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए टीका लगवा कर जिंदगी सुरक्षित करें।

उक्त विचार जिला पंचायत अलीराजपुर की अध्यक्षा श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान ने आम्बुआ हाई स्कूल प्रांगण में 15 से 18 वर्ष के किशोर- किशोरियों को कोरोना वैक्सीननेशन की प्रथम डोज का टीका हेतु स्वास्थ्य विभाग आम्बुआ द्वारा लगाए गए शिविर में व्यक्त किए। श्रीमती चौहान ने उपस्थित बच्चों को समझाया कि इंजेक्शन लगने पर “चींटी” काटने जैसा दर्द होता है डॉक्टर एवं नर्स जब टीकाकरण करें तो तुम्हें यह नहीं देखना है कि दवा कितनी दी जा रही है सुई कितनी गहरी लगेगी वह सब देखने का काम डॉक्टर तथा नर्सों का है कोरोना एक जानलेवा बीमारी है विगत वर्ष स्कूल बंद रखना पड़े क्योंकि यह छोटे बच्चों में फैल सकता था उस समय बच्चों के लिए टीका नहीं बनाया था। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से देश में वैज्ञानिकों ने मेहनत कर टीका बनाया तथा अब बड़ों के बाद बच्चों को भी 3 जनवरी से पूरे भारत में टीकाकरण हो रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री विश्वास सारंग के निर्देशानुसार स्कूल में तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर किशोरों को वैक्सीनेशन प्रारंभ किया गया है मेरा सौभाग्य है कि आम्बुआ में हो रहे टीकाकरण में उपस्थित हो सकी। सभी बच्चों से अपील है कि वे टीका लगवा कर सुरक्षित हो तथा अगला डोज जब भी लगे वह अवश्य लगवाएं दोनों दोज जरूरी है इसके साथ-साथ सावधानी भी रखना है जिसके लिए मास्क लगाना हाथ धोना तथा शारीरिक दूरी बनाए रखना भी जरूरी है।

इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास माहेश्वरी, मंडल अध्यक्ष जुवानसिंह सिंह रावत, प्राचार्य नरेंद्र सिंह भारद्वाज, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ एल.डी. एस कुकवान एवं डॉ दिलीप सिंह चौहान, एल.एच.बी प्रमिला सोलंकी, करणसिंह पटेल भोरदु, भूपेंद्र सिंह रावत इटारा, शिक्षक लोगसिंह भयडिया, संतोष सोलंकी, गोपाल गोयल तथा संपूर्ण स्कूल स्टाफ तथा आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ उपस्थित रहा। एक जानकारी के अनुसार स्कूल में 180 को टीकाकरण किया गया।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

विधायक सेना पटेल ने विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करने हेतु महामहिम राज्यपाल को लिखा पत्र।     |     विश्व आदिवासी दिवस को सार्वजनिक एवं स्थानीय अवकाश को लेकर जयस संगठन ने सोंपा ज्ञापन     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |     जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर कन्या कौशल शिविर का हुआ समापन।     |