छोटाउदयपुर-धार रेल लाओ संघर्ष समिति ने एडिशनल कलेक्टर को शिघ्र रेल सेवा शुरू करने के लिए ज्ञापन सौंपा
अलीराजपुर। सोमवार को अलिराजपुर एडिशन कलेक्टर को छोटाउदयपुर-धार रेल लाओ संघर्ष समिति अलीराजपुर ने केंद्रीय रेल मंत्री के नाम रेल सेवा शिघ्र शुरू करवाने की मांग का ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया:
छोटाउदयपुर-धार रेल लाइन पर गुजरात के वडोदरा रेल मंडल के प्रतापनगर रेलवे स्टेशन से मध्यप्रदेश के अलीराजपुर नगर तक प्रतिदिन रेल नियमित रूप से संचालित की जा रही थी। परंतु कोविड-19 के कारण मार्च-अप्रैल 2020 में लगे लॉकडाउन से उक्त रेल का संचालन बंद है। आगे जो ट्रेने छोटा उदयपुर से वडोदरा तक अप एवं डाउन कर रही है उनका संचालन अलीराजपुर रेलवे स्टेशन तक किया जाए। जिससे रेल यात्रियों को भी लाभ प्राप्त होगा। अलीराजपुर जिला आदिवासी बाहुल्य जिला होकर यहां प्रतिदिन आदीवासी ग्रामीणजन सहित आम नागरिक प्रतिदिन गुजरात के विभिन्न शहरों में ईलाज तथा अन्य कार्यों से जाते है। परंतु रेल सेवा बंद होने से
इन ग्रामीणजनों को बस के माध्यम से महंगे दामों पर यात्रा कर गुजरात तक आवागमन करना पड़ता है। रेल सेवा अलीराजपुर तक शिघ्र शुरू करवाने की मांग का ज्ञापन दिया।
दशहरा मैदान पर 5 मिनट का रेल का स्टाॅपेज रखा जावें
एक ट्रेन वडोदरा से सबरे 10:10 बजे चलकर अलीराजपुर दोपहर 1:40 बजे आ रही है, एवं शाम को 4:15 बजे वापस वडोदरा के लिये रवाना हो रही है, जो वडोदरा 7:35 बजे शाम को पहुचती है। अलीराजपुर क्षेत्र की जनता की मांग है, कि एक और ट्रेन शाम को अलीराजपुर आकर रात्रि विश्राम करे और सुबह वडोदरा की ओर प्रस्थान करें। ग्राम सेजा स्थित अलीराजपुर का रेल्वे स्टेशन नगर से 5 किलोमीटर दुर होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इस समस्या को देखते हुए नगर के पास दशहरा मैदान पर 5 मिनट का रेल का स्टाॅपेज रखा जावें। वर्तमान में चल रही एक ट्रेन जिसका जाने का समय 4:15 दोपहर का है, जो स्थानिय जनता के अनुकूल नही है, इसलिये यात्री इस टाईम शेड्यूल के कारण अधिक संख्या में यात्रा नहीं कर पा रहे है। इसलिये दुसरी ट्रेन चलाकर सुबह-शाम का समय निर्धारित किया जायें।
रेल्वे का 100 बेड का होस्पीटल की मांग
रेल्वे विभाग के नियमानुसार वडोदरा से धार तथा इन्दौर तक लिंक होने वाली इस रेल्वे परियोजना मे एक मध्य मे रेल्वे का 100 बेड का होस्पीटल होना आवश्यक है, जो इस छोटा उदयपुर-धार रेल्वे परियोजना की स्वीकृति के समय अलीराजपुर मे बनना प्रस्तावित था। समिति इस पत्र के माध्यम से माॅग करती है, कि इस परियोजना मे शामिल 100 बेड होस्पीटल शीघ्र अलीराजपुर मे निर्माण करवाया जायें। जिससे इस बेकवर्ड आदिवासी-बाहुल क्षेत्र की गरीब जनता को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकें।
ज्ञापन देते समय समिति के अध्यक्ष ओम सेठ ,संयोजक योगेन्द्र वाणी एडवोकेट, मुख्यसचिव खुर्शीद अली दिवान, सह-सचिव गिलदारसिंह चोहान, शाहिद अली दिवान आदि लोग मोजूद थे।
उक्त जानकारी समिति के मुख्य सचिव खुर्शीद अली दिवान प्रेस नोट जारी कर के दी।