Ad2

आजादनगर पुलिस को मिली सफलता वाहन चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी से बाईक जप्‍त

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि फरियादी जगदीश पिता मानसिंह, निवासी ग्राम बरझर के द्वारा थाना आजादनगर में सूचना दि गई कि, उसकी स्‍पेण्‍डर दो पहिया वाहन शादी समारोह के दौरान घर के बाहर से कोई अज्ञात व्‍यक्ति चुराकर ले गया, जिस पर थाना आजादनगर में अपराध क्रमांक 185/2022, धारा 379 भादवि का दर्ज किया गया। पश्‍चात अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतु थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक विजय देवडा के अधीनस्‍थ टीम का गठन किया गया था तथा घटना में गठित टीम के द्वारा की जा रही प्रत्‍येक कार्यवाही की प्रगति पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव स्‍वयं निगाह रख रहे थे। 

उक्‍त घटना में गठित टीम के द्वारा अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में लगातार गंभीरता से प्रयास जारी थे, जिसके परिणामस्‍वरूप ही उक्‍त घटना के संबंध में टीम के सदस्‍य चौकी प्रभारी बरझर सउनि अखिलेश मण्‍डलोई को अपनें मुखबीर तंत्र से घटना के आरोपी के बारें में सूचना मिली, जिस पर संदेही आरोपी ईकेश पिता अबला परमार भील उम्र 20 वर्ष निवासी मांडव भूरिया बलिया थाना धामपुर जिला दाहोद गुजरात से पुलिस टीम के द्वारा सख्‍ती से पूछताछ कि गई, जिसके द्वारा स्‍वीकार किया कि उसके द्वारा ही बरझर से स्‍पेण्‍डर वाहन क्रं0 जीजे 20 एएन 9973 चुराई गई थी। आरोपी ईकेश पिता अबला परमार भील उम्र 20 वर्ष निवासी मांडव भूरिया बलिया थाना धामपुर जिला दाहोद के कब्‍जे से चुराई गई मो0सा0 कुल कीमती 50 हजार रू0 की जप्‍त की गई।

उक्‍त सराहनीय कार्यवाही में कोतवाली पुलिस टीम के सदस्‍य थाना प्रभारी निरीक्षक विजय देवडा, चौकी प्रभारी बरझर सउनि अखिलेश मण्‍डलोई एवं आर दिनेश मण्‍डलोई का महत्‍वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने पुलिस टीम को बधाई देते हुये इनके उत्‍साहवर्धन हेतु नियमानुसार पुरस्‍कृत करनें की घोषणा की है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |    

error: Content is protected !!