पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि फरियादी जगदीश पिता मानसिंह, निवासी ग्राम बरझर के द्वारा थाना आजादनगर में सूचना दि गई कि, उसकी स्पेण्डर दो पहिया वाहन शादी समारोह के दौरान घर के बाहर से कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया, जिस पर थाना आजादनगर में अपराध क्रमांक 185/2022, धारा 379 भादवि का दर्ज किया गया। पश्चात अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतु थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक विजय देवडा के अधीनस्थ टीम का गठन किया गया था तथा घटना में गठित टीम के द्वारा की जा रही प्रत्येक कार्यवाही की प्रगति पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव स्वयं निगाह रख रहे थे।
उक्त घटना में गठित टीम के द्वारा अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में लगातार गंभीरता से प्रयास जारी थे, जिसके परिणामस्वरूप ही उक्त घटना के संबंध में टीम के सदस्य चौकी प्रभारी बरझर सउनि अखिलेश मण्डलोई को अपनें मुखबीर तंत्र से घटना के आरोपी के बारें में सूचना मिली, जिस पर संदेही आरोपी ईकेश पिता अबला परमार भील उम्र 20 वर्ष निवासी मांडव भूरिया बलिया थाना धामपुर जिला दाहोद गुजरात से पुलिस टीम के द्वारा सख्ती से पूछताछ कि गई, जिसके द्वारा स्वीकार किया कि उसके द्वारा ही बरझर से स्पेण्डर वाहन क्रं0 जीजे 20 एएन 9973 चुराई गई थी। आरोपी ईकेश पिता अबला परमार भील उम्र 20 वर्ष निवासी मांडव भूरिया बलिया थाना धामपुर जिला दाहोद के कब्जे से चुराई गई मो0सा0 कुल कीमती 50 हजार रू0 की जप्त की गई।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में कोतवाली पुलिस टीम के सदस्य थाना प्रभारी निरीक्षक विजय देवडा, चौकी प्रभारी बरझर सउनि अखिलेश मण्डलोई एवं आर दिनेश मण्डलोई का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने पुलिस टीम को बधाई देते हुये इनके उत्साहवर्धन हेतु नियमानुसार पुरस्कृत करनें की घोषणा की है।