कुर्बानी की रस्म के साथ मुस्लिम समुदाय ने उल्लास से मनाई ईदुलजुहा
बारिश की वजह से मस्जिदों में हुईं ईद की विशेष नमाज
अलीराजपुर ईद-उल-अजहा के मौके पर मुस्लिम बस्तियों में सुबह से रौनक देखी जा रही थी। ईद की नमाज में नौजवानों, बच्चों, औरतों व बुजुर्गो ने पाक परवरदिगार से देश की तरक्की के साथ ही देश में आपसी भाईचारे की दुआ मांगी। नमाज खत्म होते ही कुर्बानियों का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दीन की राह में अकीदत और यकीन के साथ सब कुछ न्यौछावर कर देने की भावना से जुड़ा ईद-उल-अजहा का त्यौहार रविवार को परम्परागत अकीदत और खुशी के माहौल में अलीराजपुर जिले के नगरीय और ग्रामीण इलाकों में निवासरत मुस्लिम परिवारों द्वारा ईद-उल-अजहा के रूप में मनाया गया। ईदुलजुहा की अलग अलग वक़्त पर मस्जिदों अदा की गई। ईदुज्जुहा की नमाज में सभी ने अल्लाह से यह दुआ की कि भारत में अमन चैन और भाईचारा बना रहे । हमारा देश विकास के पथ पर अग्रसर हो यही दुआओं के साथ सभी ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की।
ईदुलजुहा की नमाज के पूर्व इमाम साहब ने नमाज का तौर-तरीका, नमाज का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि कुर्बानी के तबर्रुक के तीन हिस्से होते हैं। एक हिस्सा गरीब मिस्किन जिनका कोई नहीं होता उन्हें प्रदान किया जाता है, दूसरा हिस्सा अपने रिश्तेदारों व पड़ोसियों में बांटा जाता है और तीसरा हिस्सा परिवार का होता है। नमाज के बाद खुत्बा पढ़ा गया। फिर सभी ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी और घर जाकर कुर्बानी की रस्म अदा की।
इस मौके पर जामा मस्जिद चोक पर राजनीतिक दलों के सदस्य विधायक मुकेश पटेल, मुस्लिम धर्मावलंबियों को ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे । इस मौके पर एडिशन एसपी सेंगर साहब, एसडीओपी श्रद्धा सोनकर, थाना प्रभारी शिवराम तरोले, यातायात प्रभारी सुभाष सतपड़िया, के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी रहे और ईद की मुबारकबाद दी।
बच्चों में दिखा काफी उत्साह
ईद को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया। ईदी के रूप में मिलने वालें पैसे व उपहार को लेकर बच्चे काफी खुश नजर आए। इस दौरान बच्चों गली मुहल्लों में नजर आये।
माना आभार
अलीराजपुर प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मियां ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सहित नगर पालिका प्रशासन का आभर व्यक्त किया साफ सफाई सुरक्षा के इन्तजाम को लेकर सराहना की वहीं आपसी भाईचारा की मिसाल अलीराजपुर नगर में बनी रहे ऐसी दुआ की।