कुर्बानी की रस्म के साथ मुस्लिम समुदाय ने उल्लास से मनाई ईदुलजुहा के मौके पर शहर इमाम सैय्यद आमीरुल हसन साहब ने ईद की दी मुबारकबाद
शाहरुख़ खत्री की रिपोट✍🏻
अलीराजपुर जिले के जोबट नगर मे ईदगाह पर ईद के पर्व के चलते नमाज अदा की गई है यहां पर मुस्लिम समुदाय के सभी समाज जन पहुंचे और नमाज अदा कर शांति हेतु विशेष प्रार्थना कर दुआ की गई
जोबट नगर के ईदगाह पर ईद पर्व के चलते मुस्लिम समुदाय के सभी समाज जन सुबह 7 बजे ईदगाह पर पहुंचे और ईदगाह पर शहर इमाम सैय्यद आमीरुल हसन साहब के द्वारा नमाज की अदा करवाई गई और नमाज के महत्व को बताते हुए ईद पर्व के चलते सभी को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए देश में शांति और भाईचारे हेतु विशेष दुआ प्रार्थना भी की है इस मौके पर, शहर काजी सैय्यद मम्मा दादा जी सैय्यद हमीद दादा जी सैय्यद मुन्ना दादा जी सैय्यद अबुल हसन दादा जी सैय्यद तनवीर हसन दादा जी सहित मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह में नमाज अदा की वही प्रशासनिक तौर पर व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी के साथ ही अन्य लोग मौजूद थे