24 घण्टें के भीतर चोरी के आरोपी को किया गिरफतार
गिरफतार आरोपी से चोरी के चांदी के जेवर कीमती 3 लाख 65 हजार के जप्त
अलीराजपुर दिनांक 16 जनवरी 2022 पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि थाना चांदपुर क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 12-01-2022 की रात्रि में फरियादी वेस्ता दुकालिया भीलाला 55 साल, निवासी ग्राम बिजोरिया कोठा फलिया के घर में रात को अज्ञात बदमाश के द्वारा घर के अन्दर रखे चांदी के जेवरात 05 किलो वजन के कीमती 3 लाख 65 हजार रू0 के चुराकर ले गया। फरियादी की सूचना पर थाना चान्दपुर में अपराध क्रमांक 11/2022, धारा 457,380भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार के द्वारा ग्रामीण क्षैत्र में हुई इतनी बडी चोरी को बहुत ही गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी उप निरीक्षक मोहन डावर के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतु टीम का गठन किया गया व टीम को अज्ञात आरोपी की गिरफतारी सुनिश्चित करनें के निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम के प्रभारी उनि मोहन डावर व अधीनस्थ टीम के द्वारा अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतु घटना की सूचना के पश्चात से लगातार अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतु सक्रियता दिखाई गई, जिसके परिणामस्वरूप टीम को मुखबीर से अज्ञात आरोपी के संबंध में सूचना प्राप्त हुई, जिस पर टीम के द्वारा अज्ञात आरोपी जेन्ती पिता भुरसिंह भील 24 साल, निवासी ग्राम बिजोरिया से सख्ती से पूछताछ की गई, जिस पर आरोपी जेन्ती ने चोरी की घटना को कारित किया जाना स्वीकार किया। इस प्रकार अज्ञात आरोपी जेन्ती पिता भुरसिंह भील 24 साल, निवासी ग्राम बिजोरिया को विधिवत गिरफतार कर उसके द्वारा चोरी कि गई चांदी के जेवरात 05 किलो कीमती 3 लाख 65 हजार रू0 के जप्त किया गया।
उक्त घटना के आरोपी को गिरफतार करनें में चांदपुर पुलिस टीम के उप निरीक्षक मोहन डावर व उनके अधीनस्थ टीम के सदस्यों में सउनि नानुराम पटेल, प्रआर जुवानसिंह बघेल, प्रआर नरेन्द्र हिरवे, प्रआर भुरसिंह रावत, आर गिरधारी, आर मनोज, आर दिलीप, आर दिनेश, आर दिलीप, आर पंकज एवं आर दिपेश का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा उपरोक्त टीम के द्वारा कि गई सराहनीय कार्यवाही पर टीम को पुरस्कृत करनें की घोषणा की है।