Ad2
Banner1

29 वां आदिवासी सांस्कृतिक एकता  महासंमेलन का औपचारिक कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न* *अलीराजपुर जिले का प्रतिनिधि मंडल हुआ सम्मिलित

अलीराजपुर जिले का प्रतिनिधि मंडल हुआ सम्मिलित

अलीराजपुर:- 29 वां आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन का औपचारिक कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।जिसमें अलीराजपुर जिले से भी प्रतिनिधि मंडल के सदस्य भंगुसिंह तोमर, केरम जमरा, अरविंद कनेश, केरमसिंह चौहान एवं दीपक जमरा के द्वारा  सहभागिता की गई है।

कार्यक्रम में कार्यक्रम की शुरुआत में  आदिवासी एकता परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ताओें द्वारा कणी कणसरी, पूर्वजों व  महापुरुषों की विधिवत सामूहिक पूजा कर की गयी। तत्पश्चात सामुहिक रूप से धरती वंदना की गयी।

इसके बाद 28 वें महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आपवासी दामुदादा ठाकरे औऱ जिन साथीओं का कोरोना काल व अन्य बीमारियों से देहांत हुआ उन्हें आदरांजली दी गयी।

सर्वसहमति से राष्ट्रीय अध्यक्षयों की,की गई घोषणा

वर्ष 2022 हेतु साल भर के लिए मुख्य अध्यक्ष का प्रस्ताव आप पोरलाल खरते जी ने मध्यप्रदेश के साथी आप अनिल रावत जी के नाम का प्रस्ताव रखा। इसका समर्थन आदिवासी एकता परिषद राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष आप मोगजी भाई भगोरा जी द्वारा किया गया ।

 

आदिवासी एकता परिषद के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षता हेतु आप जया बहन  सोनवणे जी के द्वारा मध्यप्रदेश की महिला साथी आप अनिता सोलंकी जी के नाम का प्रस्ताव रखा गया । जिसका समर्थन अध्यक्ष मंडल सदस्य आप.साधना बहन मीणा जी, राजस्थान जी के द्वारा किया गया।

आदिवासी एकता परिषद के युवा प्रकोष्ठ की अध्यक्षता हेतु भंगुसिह तोमर जी, महासचिव- आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास), अलीराजपुर मध्य प्रदेश के द्वारा मध्यप्रदेश के युवा साथी आप केरम जमरा जी के नाम का प्रस्ताव रखा गया । जिसका समर्थन आप भगवतीलाल डिण्डोर जी, राजस्थान द्वारा  समर्थन किया गया ।

इस प्रकार वर्ष 2022 के लिए मुख्य  राष्ट्रीय अध्यक्ष  आप अनिल रावत जी, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा आप अनिता सोलंकी जी एवं राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष आप केरम जमरा जी मध्यप्रदेश के साथियों को अध्यक्ष मण्डल के सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसहमति से जिम्मेदारी सौंपी गई । इस प्रकार से औपचारिकता पूर्ण की गई । शेष प्रक्रिया कोरोना महामारी के सामान्य होने पर राजस्थान राज्य में होने वाले 29 वें आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन में पूरी की जाएगी ।

कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य होने पर प्रतापगढ़ राजस्थान में ही होगा महासम्मेलन

29 वें आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन को स्थगित करने के कारण के बारे में राजस्थान राज्य के प्रदेशाध्यक्ष आप मोगजी भाई भगोरा जी के द्वारा अवगत काराया किया गया कि कोविड महामारी के कारण प्रतापगढ़ जिला रेड झोन में आने 29 वें आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासंमेलन को स्थगित करना पड़ा। महासम्मेलन के स्थगित होने की वजह से दूर दूर से आने वाले कार्यकर्ताओं को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जिसका हमें खेद है । परिस्थितिया सामन्य व अनुकूल होने पर प्रतापगढ़ जिले में ही महासम्मेलन आयोजन और अधिक उत्साह एवं धूमधाम से किया जाएगा।

आदिवासी एकता परिषद के वर्तमान अध्यक्ष आप भीमसिंग दादा पवार जी के द्वारा मधुर गीत की प्रस्तुति दी गई । 28 वें महासम्मेलन के  युवा अध्यक्ष आप प्रेमचन्द सोनवणे जी ,महिला प्रोकोष्ठ की अध्यक्षा किर्ती  वरठा जी, मुख्य अध्यक्ष आप भीमसिंग दादा पवार जी द्वारा वर्ष भर के अपने अपने  कार्यकाल में अनुभवों को साझा किया गया इसके बाद नवनियुक्त मुख्य,महिला और युवा अध्यक्ष द्वारा भी अपनी अपनी बात  रखी गई।

आदिवासी एकता परिषद के वरिष्ठ साथी साहित्यिकार एवं संस्थापक सदस्य आप वाहरू दादा सोनवणे जी, डोंगरभाऊ बागुल जी महासचिव- महाराष्ट्र, अशोक भाई चौधरी जी, राष्ट्रीय महासचिव आदि  मार्गदर्शन किया। आप दुर्गाशंकर मीणा, अध्यक्ष -आयोजन समिति,  साधना बहन मीणा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

आदिवासी एकता परिषद के अध्यक्ष मंडल की आगामी बैठक 19-20 फरवरी 2022 को मांडवी गुजरात में होगी सम्पन्न

आदिवासी एकता परिषद की राष्ट्रीय संगोष्ठि के इसके पश्चात अध्यक्ष मंडल की  बैठक हुई । जिसमें 29 वें आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन को लेकर अभी तक के  आय व्यय ब्यौरा रखा गया तथा राजस्थान राज्य के कार्यकर्ताओं की पूर्ण हिसाब किताब हेतू 20 जनवरी, 2022 को बैठक रखी गई है और अध्यक्ष मंडल के सदस्यों की बैठक 19-20 फरवरी, 2022 को मांडवी गुजरात में रखी गई है।आदिवासी एकता परिषद के नव नियुक्त राष्ट्रीय मुख्य अध्यक्ष आप अनिल जी रावत, महिला प्रोकोष्ठ अध्यक्ष आप श्रीमति अनिता जी सोलंकी एवं युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष केरम जमरा अलीराजपुर को सर्वसहमति से बनाये जाने पर,जय आदिवासी युवा शक्ति, आदिवासी एकता परिषद,आदिवासी समाज,आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन (आकास) जिला इकाई अलीराजपुर एवं अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने हर्ष वक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |