अलीराजपुर जिले में जन साहस संस्था द्वारा पिछले 2 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में काम किया जा रहा है
मजदूरो की समस्याओ को लेकर, बाल श्रम व सुरक्षित पलायन हेतु प्रेरित करने व जागरूकता का काम किया जा रहा है
संस्था द्वारा कार्य क्षेत्र से गरीब व जरूरतमंद परिवारों का चिन्हीकरण किया गया जिनको लॉक डाउन के कारण अपना रोजगार नहीं मिल पा रहा है व् पलायन से आये है व जिनको रासन सम्बन्धी समस्याओ का सामना करना पड रहा है संस्था द्वारा एसे परिवारों को चिन्हित व वेरिफाई कर रासन सहयोग किया जा सहा है
जिले की जोबट ब्लाक के ग्राम डाबड़ी व चगदी में कोविड 19 की गाईड लाइन का पालन करते हुए दिनांक – 4 जून 2021 को संस्था द्वारा प्रवासी मजदूरों हेतु संचालित (MRC प्रोजेक्ट) के अंतर्गत 3 गरीब एंव जरूरतमंद प्रवासी मजदूर परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया
संस्था के द्वारा मजदूरों की मदद के लिए 24 घंटे चलने वाली मजदूर हेल्पलाइन नंबर 1800200211 संचालित की जा रही है जिसमें मजदूरों की कोई भी समस्या होने पर कॉल कर सकते हैं उक्त कार्य में जनसाहस संस्था अलीराजपुर की टीम द्वारा भागीदारी की गयी .