Ad 1

जिले की कई राशन दुकानों पर गरीबों के राशन की हेराफेरी लगातार है जारी

साकडी में राशन दुकान पर हितग्राहियों को दिया जा रहा था कम राशी विधायक मुकेश पटेल के निरीक्ष्ण के दौरान सामने आई सच्चाई

आलीराजपुर जिले में कई राशन दुकानों पर गरीबों के हक के राशन की हेराफेरी लगातार जारी है। जिसे रोकने में प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। कुछ दुकानों पर औपचारिक कार्रवाई का दिखावा कर जिम्मेदारों ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। जबकि राशन वितरण में बेतहाशा धांधली बदस्तूर जारी है। ये बात विधायक मुकेश पटेल ने ग्राम साकडी में राशन दुकान के निरीक्षण के दौरान मिली अनियिमितता के बाद कही। दरअसल विधायक पटेल शनिवार को अचानक ग्राम साकडी स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होने हितग्राहियों से राशन वितरण के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि किसी हितग्राही को 8 किलो राशन कम मिला तो किसी को 10 किलों राशन कम मिला। यहां इतनी चालाकी से काम किया जा रहा था कि राशन वितरण में हो रही गडबडी को कोई भांप नहीं सके। राशन दुकान से वितरक द्वारा कई हितग्राहियों को राशन को कम दिया गया परंतु हितग्राही के राशन कार्ड में एंट्री निर्धारित मात्रा में राशन प्रदान करने की दर्ज की जा रही थी। ताकि गडबडी का पता नहीं चल सके। यहां स्टॉक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर भी नहीं था और मनमानीपूर्ण तरीके से राशन वितरण किया जा रहा था।

आखिर भोले भाले आदिवासियों के साथ छलावा क्यों किया जा रहा,

विधायक पटेल ने राशन वितरण में लगातार जारी अनियमितता, मनमानी और हेराफेरी के खिलाफ मुखर होते हुए कहा कि आखिर आलीराजपुर जिले के भोले भाले आदिवासियों के साथ राशन वितरण में छलावा क्यों किया जा रहा है? हर परिवार और पात्र व्यक्ति को शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में राशन देने में क्या परेशानी आ रही है? सरकार पर्याप्त आवंटन प्रदान कर हर परिवार के हिसाब से निर्धारित मात्रा में राशन जिले में भेज रही है तो सरकार की मंशा के खिलाफ कौन लोग कार्य कर रहे है और उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है? जिन जिम्मेदारों पर राशन वितरण, मानीटरिंग और हर परिवार तक निर्धारित मात्रा का राशन पहुंचाने की जवाबादारी है उन्होने अब तक क्या मानीटरिंग की और क्या लेखा जोखा रखा? जिन परिवारों तक राशन नहीं पहुंचा उन तक राशन पहुंचाने के लिए क्या कवायद की गई?

लगता है सरकार सो गई, नींद से जागने का किया आव्हान

इस मामले में विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि जिले में राशन वितरण में हो रही धांधली को लेकर सरकार सो गई है। उन्होने सरकार से नींद से जागने का आव्हान करते हुए कहा कि गरीबों तक निशुल्क राशन पहुंचाने की योजना बहुत अच्छी है और इससे गरीब लोग अपना जीवन यापन कर भी रहे है। परंतु कुछ लोगों की बदनियति के कारण गरीबों तक उनके हक का राशन निर्धारित मात्रा में नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में सरकार को आगे आकर मैदानी स्तर पर ये पता जरूर लगाना चाहिए की हर परिवार तक निर्धारित मात्रा में राशन पहुंच रहा है या नही। विधायक पटेल ने कहा कि जिले के सभी परिवारों को निर्धारित मात्रा में राशन प्रदान नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |