Ad2
Banner1

जिले की कई राशन दुकानों पर गरीबों के राशन की हेराफेरी लगातार है जारी

साकडी में राशन दुकान पर हितग्राहियों को दिया जा रहा था कम राशी विधायक मुकेश पटेल के निरीक्ष्ण के दौरान सामने आई सच्चाई

आलीराजपुर जिले में कई राशन दुकानों पर गरीबों के हक के राशन की हेराफेरी लगातार जारी है। जिसे रोकने में प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। कुछ दुकानों पर औपचारिक कार्रवाई का दिखावा कर जिम्मेदारों ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। जबकि राशन वितरण में बेतहाशा धांधली बदस्तूर जारी है। ये बात विधायक मुकेश पटेल ने ग्राम साकडी में राशन दुकान के निरीक्षण के दौरान मिली अनियिमितता के बाद कही। दरअसल विधायक पटेल शनिवार को अचानक ग्राम साकडी स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होने हितग्राहियों से राशन वितरण के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि किसी हितग्राही को 8 किलो राशन कम मिला तो किसी को 10 किलों राशन कम मिला। यहां इतनी चालाकी से काम किया जा रहा था कि राशन वितरण में हो रही गडबडी को कोई भांप नहीं सके। राशन दुकान से वितरक द्वारा कई हितग्राहियों को राशन को कम दिया गया परंतु हितग्राही के राशन कार्ड में एंट्री निर्धारित मात्रा में राशन प्रदान करने की दर्ज की जा रही थी। ताकि गडबडी का पता नहीं चल सके। यहां स्टॉक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर भी नहीं था और मनमानीपूर्ण तरीके से राशन वितरण किया जा रहा था।

आखिर भोले भाले आदिवासियों के साथ छलावा क्यों किया जा रहा,

विधायक पटेल ने राशन वितरण में लगातार जारी अनियमितता, मनमानी और हेराफेरी के खिलाफ मुखर होते हुए कहा कि आखिर आलीराजपुर जिले के भोले भाले आदिवासियों के साथ राशन वितरण में छलावा क्यों किया जा रहा है? हर परिवार और पात्र व्यक्ति को शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में राशन देने में क्या परेशानी आ रही है? सरकार पर्याप्त आवंटन प्रदान कर हर परिवार के हिसाब से निर्धारित मात्रा में राशन जिले में भेज रही है तो सरकार की मंशा के खिलाफ कौन लोग कार्य कर रहे है और उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है? जिन जिम्मेदारों पर राशन वितरण, मानीटरिंग और हर परिवार तक निर्धारित मात्रा का राशन पहुंचाने की जवाबादारी है उन्होने अब तक क्या मानीटरिंग की और क्या लेखा जोखा रखा? जिन परिवारों तक राशन नहीं पहुंचा उन तक राशन पहुंचाने के लिए क्या कवायद की गई?

लगता है सरकार सो गई, नींद से जागने का किया आव्हान

इस मामले में विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि जिले में राशन वितरण में हो रही धांधली को लेकर सरकार सो गई है। उन्होने सरकार से नींद से जागने का आव्हान करते हुए कहा कि गरीबों तक निशुल्क राशन पहुंचाने की योजना बहुत अच्छी है और इससे गरीब लोग अपना जीवन यापन कर भी रहे है। परंतु कुछ लोगों की बदनियति के कारण गरीबों तक उनके हक का राशन निर्धारित मात्रा में नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में सरकार को आगे आकर मैदानी स्तर पर ये पता जरूर लगाना चाहिए की हर परिवार तक निर्धारित मात्रा में राशन पहुंच रहा है या नही। विधायक पटेल ने कहा कि जिले के सभी परिवारों को निर्धारित मात्रा में राशन प्रदान नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |