हिन्दू युवा जनजाति संगठन आलीराजपुर ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा
आलीराजपुर:- हिन्दू युवा जनजाति संगठन आलीराजपुर ने प्रदेश प्रवक्ता सुरेश मण्डलोई के नेतृत्व मे कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर। राष्ट्रपति के नाम एसडीएम राकेश परमार को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन का वाचन हिन्दू युवा जनजाति संगठन के आलीराजपुर जिला अध्यक्ष रोशन पचाया ने ज्ञापन में बताया कि हमारा जनजाति समाज हमेशा गाय बेल को भगवान के रूप में पूजता है जो अभी बारिश का समय आ गया तो गरीब किसान खेती के लिए काम भाव में बेल गाय बेल खरीदने के लिये राजस्थान गुजरात राज्यों में जाते है उसी प्रकार झाबुआ जिले के पेटलवाद तहसील के गरीब किसान राजस्थान चितौडगढ जिले से खेती के लिए बेल ला रहे थे।
तभी बिलखेडी क्षेत्र में गोवंश तस्करी की शांका कर वँहा के लोगो ने हमला कर दिया जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई एंव एक घायल हो गया है यह घटना जनजाति समाज के लिये बहुत दु़ःखद और निंदनीय है जिसकी जल्द से जल्द जांच कर आरोपीयो पर कडी कार्यवाही की जावे । घटना को लेकर जनजाति समाज में काफी आक्रोश जिसको ध्यान में रखते हुवे दोषीयो पर कार्यवाही की जावे अन्यथा जनजाति समाज उग्र आन्दोलन को बाध्य होगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देते समय प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान ,प्रदेश महामंत्री प्रदीप तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष बीरबल डडुवे , प्रवक्ता सुरेश मण्डलोई, जिला अध्यक्ष रोशन पचाया, चांदपुर मडल उपाध्यक्ष गणेश भिण्डे, जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त तोमर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी राजु डावर ने दी।