Ad2

मुस्लिम उलेमाओं की अपील- किसी अफवाह में ना आएं, जरूर लगवाएं कोरोना वैक्सीन

मेंम्बर ऑफ ऑल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड हज़रत सुफी रमीज़ बाबा चिश्ती

कोरोना संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश में प्रशासन के साथ-साथ धर्मगुरु भी कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरुक कर रहे हैं.और लोगों से कोरोना टीकाकरण करवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग में वैक्सीन ही एकमात्र हथियार है. वैक्सीन को लेकर किसी अफवाए में न आएं और इसे लगवाने के लिए आगे आये, कोविड वैक्सीन को लेकर हज़रत सुफी रमीज़ बाबा चिश्ती

ने कहा कि कोरोना के वार से बचने के लिए वैक्सीन की ढाल का इस्तेमाल करें. वैक्सीन लगवाने से शरीर में कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता पैदा होगी, इससे कोई नुकसान नहीं है.

मेंम्बर ऑफ ऑल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड हज़रत सुफी रमीज़ बाबा चिश्ती ने बताया मुल्क के सभी नौजवानों को वेक्सिनेशन करवा चाहिए, मरकज़ी हुकूमत और रियासती हुकूमत उवाम की सहत का ख्याल रखते हुए दिन रात जतन में लगी हुई है। मुल्क के बाशिंदो का ये मुल्कि हुकूक है। मुल्क की हुकूमत को तआऊन करे वेक्सिनेशन करवाने से कोरोना के जो जरासिम जिस्म को कमज़ोर नही करते हैं इसलिए जिस्म की तवानाई के लिए और इस वबा के खात्मे के लिए वेक्सिन लगवाना ज़रूरी है हमारे मुल्क के वज़ीरे आज़म हमारे रियासत के वज़ीरे आला अवाम से दरख्वास्त कर रहे हैं हम उनकी इस पहल में उनका साथ दें।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |         |         |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |