Ad 1

तरुण मंडलोई कार्यवाहक अध्यक्ष ब्लॉक शहर कांग्रेस कमेटी ने पोलो को लगाने में बिजली विभाग द्वारा कई अनियमितताएं को लेकर ज्ञापन दिया

अलीराजपुर:- विद्युत मंडल अलीराजपुर की ओर से क्षेत्र के शहरी वार्डों में बिजली विभाग के द्वारा आम लोगों की सहूलियत को देखते हुए आधुनिक हाइट वाले नये पोल लगाए गए थे। इन पोलो को लगाने में बिजली विभाग द्वारा कई अनियमितताएं की गई है।

जैसे पोल को ना तो व्यवस्थित तरीके से लगाया गया है नहीं पोल को लगाते समय सुचारू तरीके से सीमेंट कंक्रीट का उपयोग किया गया है बस गड्ढे खोदकर पोल को गाड़ दिया गया है जिससे बरसात के दिनों में रहवासी क्षेत्र में किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है साथ ही इस तरह की लापरवाही के जिम्मेदारी किसकी हे उक्त लापरवाही से घटित किसी भी तरह की घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी बिजली विभाग की रहेगी साथ ही पोल की ऊंचाई के साथ साथ पोल पर लगने वाले सर्विस लाइन के डिब्बों की ऊंचाई भी बढ़ा दी गई जिससे बिजली विभाग के कर्मचारियों को काम करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है बिजली विभाग के अधिकांश काम ठेके पर चल रहे हैं

जहां कर्मचारियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं होते हैं बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बरसात के दिनों में जूता हेलमेट दस्ताने आमंत्रित किए जाने बहुत आवश्यक है ताकि बारिश के दिनों में भी बिजली विभाग के कर्मचारी आसानी से अपने काम को कर सके कई बार कर्मचारियों को बारिश में सब स्टेशन व लाइन में फाल्ट को सुधारने पहुंचना होता हैं इस वजह से करंट फैलने की आशंका बनी रहती है विगत कई दफा बिजली विभाग के कर्मचारी लाइट को सुधारते वक्त मौत के गाल में समा चुके हैं बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है। अन्यथा मजबूरन अलीराजपुर शहर कांग्रेस आंदोलन करने को बाध्य होगी.

खबर प्रकाशित होने पर भी नही जागा बिजली विभाग

अलीराजपुर ब्रेकिंग ने जबरन कॉलोनी में लगे बिजली के पोल के संबंध में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। फिर भी बिजली विभाग को कोई असर नही हुआ। लगता हैं किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है।

साथ ही जब अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा की गई थी। तब बताया गया था। पोल जिस ठेकेदार ने लगवाये उन्हें बात देंगे। पर आज तक इसकी कोई समस्या हल नही हुई

ये रहे मोजुद

सोनू बर्मा जाहिर मुगल जितेंद्र देवड़ा सुरेंद्र चौहान इरफान मंसूरी एडवोकेट जुनेद कुरेशी प्रदीप रावत जुवान डूडवा दितला भाई आदि मौजूद थे

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |