तरुण मंडलोई कार्यवाहक अध्यक्ष ब्लॉक शहर कांग्रेस कमेटी ने पोलो को लगाने में बिजली विभाग द्वारा कई अनियमितताएं को लेकर ज्ञापन दिया
अलीराजपुर:- विद्युत मंडल अलीराजपुर की ओर से क्षेत्र के शहरी वार्डों में बिजली विभाग के द्वारा आम लोगों की सहूलियत को देखते हुए आधुनिक हाइट वाले नये पोल लगाए गए थे। इन पोलो को लगाने में बिजली विभाग द्वारा कई अनियमितताएं की गई है।
जैसे पोल को ना तो व्यवस्थित तरीके से लगाया गया है नहीं पोल को लगाते समय सुचारू तरीके से सीमेंट कंक्रीट का उपयोग किया गया है बस गड्ढे खोदकर पोल को गाड़ दिया गया है जिससे बरसात के दिनों में रहवासी क्षेत्र में किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है साथ ही इस तरह की लापरवाही के जिम्मेदारी किसकी हे उक्त लापरवाही से घटित किसी भी तरह की घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी बिजली विभाग की रहेगी साथ ही पोल की ऊंचाई के साथ साथ पोल पर लगने वाले सर्विस लाइन के डिब्बों की ऊंचाई भी बढ़ा दी गई जिससे बिजली विभाग के कर्मचारियों को काम करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है बिजली विभाग के अधिकांश काम ठेके पर चल रहे हैं
जहां कर्मचारियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं होते हैं बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बरसात के दिनों में जूता हेलमेट दस्ताने आमंत्रित किए जाने बहुत आवश्यक है ताकि बारिश के दिनों में भी बिजली विभाग के कर्मचारी आसानी से अपने काम को कर सके कई बार कर्मचारियों को बारिश में सब स्टेशन व लाइन में फाल्ट को सुधारने पहुंचना होता हैं इस वजह से करंट फैलने की आशंका बनी रहती है विगत कई दफा बिजली विभाग के कर्मचारी लाइट को सुधारते वक्त मौत के गाल में समा चुके हैं बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है। अन्यथा मजबूरन अलीराजपुर शहर कांग्रेस आंदोलन करने को बाध्य होगी.
खबर प्रकाशित होने पर भी नही जागा बिजली विभाग
अलीराजपुर ब्रेकिंग ने जबरन कॉलोनी में लगे बिजली के पोल के संबंध में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। फिर भी बिजली विभाग को कोई असर नही हुआ। लगता हैं किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है।
साथ ही जब अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा की गई थी। तब बताया गया था। पोल जिस ठेकेदार ने लगवाये उन्हें बात देंगे। पर आज तक इसकी कोई समस्या हल नही हुई
ये रहे मोजुद
सोनू बर्मा जाहिर मुगल जितेंद्र देवड़ा सुरेंद्र चौहान इरफान मंसूरी एडवोकेट जुनेद कुरेशी प्रदीप रावत जुवान डूडवा दितला भाई आदि मौजूद थे