जय आदिवासी युवा शक्ति जयस ने महामहिम राज्यपाल के नाम आम्बुआथाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर मंत्री ऊषा ठाकुर द्वारा आदिवासियों पर किए गए अपमानजनक टिप्पणी का विरोध किया है
अलीराजपुर/आम्बुआ:- जयस संगठन ने बताया कि धार जिले के ग्राम गुजरी की नदी में विषैले केमिकल उत्सर्जित होने के कारण मृत होती मछलियो को देखकर स्थानीय आदिवासियों द्वारा इसकी शिकायत एवं निराकरण कराने हेतु जिले के दौरे पर आई मंत्री उषा ठाकुर से मिलकर अपनी बात रखी। मंत्री उषा ठाकुर ने जवाब में आदिवासियों से कहा कि आप ऐसे विचित्र जगह पर क्यों बसे ? तुमने बसने से पहले क्या व्यवस्थाएँ देखी ?
तुमने तकलीफ वाली जगह चुनी है, किसी ने नही कहा कि तुम ऐसी जगह आकर बसों। इस टिप्पणी पर जगत का कहना है संवैधानिक पद पर रहते हुए मंत्री का उपरोक्त बयान आदिवासी समाज के लिए बहुत ही अपमानजनक और अशोभनीय है। ऐसी टिप्पणी से अप्रत्यक्ष रूप से सिद्ध होता है कि मंत्री उषा ठाकुर आदिवासियों को प्रदत्त संवैधानिक गरिमा का सीधे अपमान कर रहीं है, सम्पूर्ण आदिवासी समाज मंत्री उषा ठाकुर के ऐसे बयान से आहत और आक्रोश में है। प्रकृति के सबसे करीब और उसके सानिध्य में रहने वाले आदिवासी जल , जगल और जमीन को बचाने के लिए एक मंत्री से निवेदन करने गये तो इस प्रकार की गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य निजी, शासकीय और सामाजिक तौर पर स्वीकार नहीं है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि मंत्री उषा ठाकुर द्वारा पहले भी आदिवासियों पर अशोभनीय टिप्पणी की गई है जिससे आदिवासी समुदाय हमेशा अपमानित महसूस करते रहा है। जयस ने मांग की है कि मंत्री उषा ठाकुर को मंत्रीमण्डल से तत्काल बर्खास्त करें, अन्यथा जयस और सम्पूर्ण आदिवासी समुदाय प्रदेश भर में मंत्री के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर होगा।