अफवाहों पर ध्यान न दें ओर टीकाकरण अवश्य करवाएं
दुकानों,बैकों व अस्पतालों में देखी जा रही भीड़,जिला प्रशासन ध्यान दे और कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराएं
जिले के जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवी टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक कर प्रशासन का सहयोग करें
संदीप वास्कले (समाजिक कार्यकर्ता)
अलीराजपुर:- विश्व की तरह देशभर में कोरोना से सुरक्षा के लिए टीकाकरण का कार्य चल रहा है। उसी प्रकार से हमारे अलीराजपुर जिले में भी टिकाकारण का कार्य सुगमता से चल रहा है। नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कुल 180 से अधिक टिकाकारण केंद्र लगाकर टिकाकरण का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को भी टीकाकरण के तय लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हुआ। जो हमारे लिए एक अच्छी खबर है।
परंतु हमारे जिले में अशिक्षा का प्रतिशत अधिक होने के कारण कोरोनावायरस के प्रति जागरूकता की कमी हैं। साथ ही टिकाकरण से जुड़ी हुई कई अफवाहें फैली हुई हैं। जिससे लोगों को टिकाकारण के प्रति जागरूक करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
इन चुनौतियों को दृष्टिगत रखते हुए जिले के कई समाजिक कार्यकर्ता आम लोगों से ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के एक युवा सामाजिक कार्यकर्ता संदीप वास्कले ने भी एक अपील की है। उन्होनें एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अपनी अपील में कहा की :-
हम सभी पिछले करीब डेढ़ वर्ष से कोरोना महामारी को झेल रहे हैं। जो सिर्फ जैविक ही नहीं बल्कि सामाजिक और आर्थिक रूप से भी हमें अपूरणीय क्षति पहुंचाई है। कोरोनावायरस के आने से पहले किसी भी वैज्ञानिक या संस्था ने इसकी भविष्यवाणी नहीं की थी। परंतु उसके बाद वैज्ञानिकों द्वारा कई अध्ययन समय-समय पर हमारे सामने आए। जिसके आधार पर हमें उससे बचने के तौर-तरीके बताए गए। हम लोगों ने उसका पालन किया। लम्बी अवधि का भीषण लॉक डाऊन झेला। इसके बावजूद भी पहली लहर में हमारे बीच से कई लोगों ने अपनों को खोया और देश को हजारों मौतों का सामना करना पड़ा।
वैज्ञानिकों द्वारा हमारे देश में दूसरी लहर की भविष्यवाणी की थी। बावजूद हमने एवं व्यवस्था में बैठे जिम्मेवार लोगों द्वारा इसको ज्यादा महत्व नहीं दिया। और आपने-आपको कोरोना पर विजय समझ लिया। अनत: हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। भविष्यवाणी सही साबित हुई और देश में लाखों की संख्या में मौतें हुई।
अब वैज्ञानिकों द्वारा हमें पुन: आगाह किया जा रहा है कि भारत को तीसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है। हमें अभी संभलने का अवसर है। पुन: लॉक डाउन नहीं झेलना है। इसलिए हमें उसकी सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों का सख्ती से पालन करना पड़ेगा। साथ ही उसमें टीकाकरण कराना भी अति महत्वपूर्ण हैं।
वैज्ञानिकों की माने तो कोरोना के टिकाकारण से यह फायदा होगा कि ;
‘भगवान ना करे कोई तीसरी लहर आए !’
लेकिन यदि तीसरी लहर आती है ; उसकी चपेट में कोई व्यक्ति आता भी है ! तो उसको कोरोना वाइरस 90 से 95 प्रतिशत कम प्रभावित करता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों का टिकाकारण किया जाना अति आवश्यक है।
इसलिए हमारे जिले में भी प्रशासन द्वारा नगर व ग्रामीण क्षेत्र में टिकाकारण केंद्र लगाकर टिके लगाये जा रहें है। आप सभी वहां जाकर टीकाकरण अवश्य करवाएं।
हमारे जिले में अशिक्षा के कारण कोरोना एवं वैक्सीन से जुड़ी अफवाहें ज्यादा स्थान दे रही हैं। लेकिन में आपकों आश्वस्त करना चाहता हूँ। टिका लगवाने से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती हैं। मैने स्वयं करीब एक माह पूर्व टिका लगवाया हैं। मुझे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।
इसलिए अफवाहों को नजरअंदाज करें और बेझिझक टिका लगवाएं।
सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते में जिला प्रशासन से भी अनुरोध करता हूं कि
“जिले की दुकानों, बैंकों,अस्पतालों व राशन की दुकानों में कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जो कहीं ना कहीं कोरोना को न्योता दे रहा है।”
प्रशासन उस ओर ध्यान दें और कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराएं।
साथ ही जिले के सभी जनप्रतिनिधि,समाज सेवी एवं संस्था के प्रमुखों से भी अपील करता हूं कि वे अपने परिचितों, कार्यकर्ताओं व संस्था के कर्मचारियों को कोविड नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित कर प्रशासन का सहयोग करें ।