अलीराजपुर जिले में साथिया का शत प्रतिशत कोविड टिकाकरण किया गया
अलीराजपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,जिला टीकाकरण अधिकारी और संस्था आदिवासी चेतना शिक्षण सेवा समिति के मार्गदर्शन में जिले के समस्त साथिया का कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाया गया अब आगे साथिया के द्वारा बिग्रेड सदस्यों का भी टीकाकरण करवाया जा रहा है। जिस से जिले में साथिया के द्वारा ब्रिग्रेड सदस्यों का भी शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने हेतु प्रयास किया जा रहे है।
आज के टीकाकरण सत्र में साथिया के द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ टीका लगवाया गया और सभी से टीकाकरण करवाने हेतु अपील भी की
आज इस कार्य क्रम को सफल बनाने में जिला समन्वयक श्री भूपेंद्र मंडलोई परियोजना समन्वयक श्री शाकिर खान परामर्शदाता हिना मकरानी मास्टर प्रशिक्षक संजय सोलंकी, मंजू किराड़, साहिल खान ,सुनीता किराड़ का सहयोग रहा।।