आज हिन्दू युवा जनजाति संगठन की जिला बैठक खट्टली में सम्पन्न हुई
आलीराजपुर:- आज हिन्दू युवा जनजाति संगठन आलीराजपुर की जिला बैठक खट्टली के महादेव मन्दिर में सम्पन्न हुई। बैठक प्रारभ्भ करने से पहले संगठन के प्रदेशाध्यक्ष माननीय दिलीप चौहान ने दीप प्रज्वलन कर माँ भारती का माल्यर्पाण कर नमन किया। उसके पश्चात् प्रदेश उपाध्यक्ष, बीरबल डडुवे व प्रदेश प्रवक्ता सुरेश मण्डलोई, प्रदेश महामंत्री प्रदीप तोमर ने युवाओ प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद का माल्यर्पाण कर नमन किया। बैठक का संचालन कट्ठीवाडा ब्लाॅक उपाध्यक्ष गणेश पटेल ने करा । बैठक में प्रदेशाध्यक्ष दिलीप चौहान ने कार्यकर्ता को सबोधित करते हुवे बताया कि हिन्दू युवा जनजाति संगठन एकमात्र ऐसा सामाजिक संगठन जो हमेशा समाज कि बात करता है और कही भी ग्रामीण क्षेेत्र में किसी प्रकार कि समस्या हो तो संगठन के माध्यम से आवाज उठता है।
ईसाईयो के खिलाफ हर ग्रामीण क्षेत्रो में युवाओ को जागरूक होने की आवश्यकता है संगठन में युवाओ को ज्यादा से ज्यादा जोडना चाहिए। चैहान ने बताया कि आज गाँव में अवैध चर्च बनाकर आदिवासी समाज के लोगो का इलाज के नाम लोभ लालच देकर मजबूर कर धर्मतंारण कर ईसाई बनने का काम चला रहा है। बैठक में नवनियुक्ति मडंल अध्यक्ष व ब्लाॅक अध्यक्षो व उपाध्यक्षो का स्वागत प्रदेशाध्यक्ष दिलीप चौहान व जिला अध्यक्ष रोशन पचाया के द्वारा किया गया । उसके पश्चात् आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। मुख्य कार्यक्रम 23जुलाई शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी की जन्म जयंती के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष ने बताया कि हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने ईसाई धर्मातरण के विरूद्व एक अभियान के तहत गाँव गाँव में हनुमान मन्दिर पर जाकर हर मंगलवार व शनिवार को हनुमान पाठ करेगा।
बैठक समाप्त होने पर हिन्दू युवा जनजाति संगठन के जिला उपाध्यक्ष संमरथ पचाया ने मना। बैठक में उपस्थित प्रदेशाध्यक्ष दिलप चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष बीरबल डडुवे,प्रदेश महामंत्री प्रदीप तोमर प्रदेश प्रवक्ता सुरेश मण्डलोई, जिला संगठन मंत्री प्रकाश जमरा ,जिला सह संगठन मुकाम पटेल,जिला अध्यक्ष रोशन पचाया, जिला जिला उपाध्यक्ष मगन चौहान, मगन मजुाल्दा, समरथ पचाया, अनूप डावर,जिला महामंत्री सुरेश डावर, हरिश कलेश, मुकेश अजनार, जिला महासचिव कालुसिंह रावत, जिला प्रवक्ता सुरेश सस्तिया जिला मंत्री रणजीत बघेल, उमेश भूरिया, पारसिंह चौहान, मगल कनेश्, राजेन्द्र बघेल, जिला कोेषाध्यक्ष मुकेश चौहान जिला कार्यालय मंत्री नरेन्द्र भिण्डे ,जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त तोमर ,खटट्ली मडल अध्यक्ष दिनेश जमरा उपाध्यक्ष रितेश डावर, कोषाध्यक्ष जेतुसिंह डावर, आम्बुआ मडल अध्यक्ष लालु मजुाल्दा, उपाध्यक्ष नारायण रावत, मडल महांमत्री ओमप्रकाश सिसोदिया मडल मंत्री दीपक बामिनया, आजादनगर ब्लाॅक उपाध्यक्ष भावेश आखडिया, जोबट मडल अध्यक्ष अमन मण्डलोई, उपाध्यक्ष मौसम डावर, सोरवा मडंल अध्यक्ष अमित जमरा, ब्लाॅक अध्यक्ष सुरेन्द्र तोमर ,उपाध्यक्ष गणेश पटेल आलीराजपुर ब्लॅाक अध्यक्ष जुवानसिंह डडुवे नानपुर मडल अध्यक्ष मुकाम पटेल, आमखुंट मडल अध्यक्ष गजेन्द्र डावर चादपुर मडल अध्यक्ष हरीश भिण्डे उपाध्यक्ष लिदार चौहान बडी सिर्दी मडल अध्यक्ष मकेश तोमर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी राजु डावर ने दी ।